मेरठ में कोरोना 238 नए मामलों के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 25 सौ के पार

Smart News Team, Last updated: Tue, 11th Aug 2020, 10:04 PM IST
  • सोमवार को मेरठ में कोरोना के कारण हुई एक मौत से मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 102 पहुंचा. शहर के 15 मोहल्लों, दो कस्बों व पांच गांवो को किया गया सील. अब तक 2536 लोग कोरोना से संक्रमित.
मेरठ कोरोना

मेरठ। मेरठ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को कोरोना के चलते एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद कोरोना से हुई कुल मौतों की संख्या बढ़कर 102 तक पहुंच गया.

सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि जिले में सोमवार को कोरोना से एक महिला की मौत हुई है जबकि 47 नए केस पाए गए हैं. 47 नए केस मिलने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2536 हो गई है. वहीं मौत के मामले में सोमवार तक संख्या 102 तक पहुंच गई.

सोमवार को 2339 सैंपलों की जांच की गई है. इनमें कारोबारी, टैक्सी ड्राइवर, दुकानदार, मजदूर व पुलिसकर्मी सहित अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए. जिहतकारी रोड स्थित पाल कॉलोनी की एक 31 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है.

शहर के इन कॉलोनियों, गांवों और मोहल्लों को किया गया सील

कोरोना के चलते शहर के 15 मोहल्ले और कालोनियां, सरधना और किला परीक्षितगढ़ कस्बों के एक एक मोहल्ले तथा पांच गांव संक्रमण के नए शिकार हुए हैं. इन सभी को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है.

सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ शहर में कासमपुर गली नंबर दो कंकरखेड़ा, एफ ब्लाक गंगानगर, थापरनगर, फूलबाग कालोनी गली नंबर 6, शिव हरि मंदिर कालोनी, सेक्टर 2 मंगल पांडेय नगर, नई गोविंदपुरी कंकरखेड़ा, मिलट्री हास्पीटल, मुल्ताननगर, तेजविहार रोहटा रोड, शिव मंदिर खत्ता रोड, सुभारतीपुरम हॉस्टल, शारदा रोड ब्रहमपुरी, पीयूष गेस्ट हाउस जाग्रति विहार तथा सत्यम एंक्लेव निकट माउंट लिट्रा जी स्कूल, सरधना कस्बे का चौक बाजार बिचगलियारा मोहल्ला, होली मोहल्ला परीक्षितगढ़, गांव कासमपुर माछरा, गांव जगेंठी मोहल्ला राजपुरा, गांव ईकड़ी सरधना, गांव माछरा तथा गांव भावनपुर में सीएचसी के पीछे का इलाका नया हॉटस्पॉट बनाया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें