कार्तिक पूर्णिमा पर बन रहा ये विशेष संयोग, इस पूजा विधि से मिलेगी सुख समृद्धि

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 17th Nov 2021, 6:01 AM IST
  • कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान और दान को महापुण्य माना जाता है. ये दिन भगवान विष्णु को सपमर्पित होता है. इस दिन खास पूजा पाठ से भगवान का आशीर्वाद मिलता है और घर पर सुख समृद्धि का आगमन होता है.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये विशेष पूजा.

वैसे तो हर महीने पूर्णिमा तिथि पड़ती है. लेकिन कार्तिक मास में पड़ने वाली पूर्णिमा का खास महत्व होता है. इस पूर्णिमा को पूजा पाठ, व्रत, स्नान और दान आदि के लिए विेशेष माना जाता है. शुभ कार्तिक पूर्णिमा तिथि पर लोग हवन, पूजा, जाप आदि भी करवाते हैं. लेकिन इस बार 19 नवंबर के दिन पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि कई मायनों में खास और शुभ हैं. क्योंकि इस बार पूर्णिमा पर बेहद शुभ संयोग बन रहा है. आइये जानते हैं क्या है पूर्णिमा पर विशेष संयोग और इससे आपको क्या होगा फायदा.

पंचाग के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा यानी 19 नवंबर के दिन सर्वार्थ सिद्धि नामक योग और वर्धमान योग भी बन रहा है. इसलिए इन दिन किए गए पूजा पाठ का महत्व काफी बढ़ जाता है और इसका कई गुणा लाभ मिलता है. कार्तिक पूर्णिमा पर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष पूजा करने का विधान है. इस शुभ विधि पर आप भगवान विष्णु की पूजा कर उनका आशीर्वाद पा सकते हैं. वहीं माता लक्ष्मी की स्तुति और मंत्रों का जाप करना इस दिन शुभ रहेगा. इससे घर में सुखृ समृद्धि का आगमन होगा और आर्थिक समस्यएं दूर होंगी.

Kartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा में क्या है स्नान का महत्व, जानें मुहूर्त और पूजा विधि

कार्तिक पूर्णिमा पूजा विधि- सभी पूर्णिमाओं में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन स्नान और दीप दान करने की परंपरा है. मान्यता है कि इस दिन ब्रह्ममुहूर्त में पवित्र स्नान करना चाहिए. स्नान के बाद विष्णु देव की पूजा और दीपदान करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. विष्णु भगवान सहित इस दिन माता लक्ष्मी और तुलसी पूजन भी करनी चाहिए.

कार्तिक पूर्णिमा तिथि की शुरुआत - 18 नवम्बर 2021, दोपहर 12:00 बजे

कार्तिक पूर्णिमा तिथि खत्म - नवम्बर 19, 2021, 02:26 बजे

कार्तिक पूर्णिमा चंद्रमा निकलने का समय - 17:28:24

Dev Deepawali 2021: देव दीपावली के दिन करें ये 5 उपाय, माता लक्ष्मी और कुबेर की कृपा से होगा धनलाभ

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें