Karwa Chauth 2021 : करवा चौथ पर दिखना चाहते हैं अलग तो फॉलो करें ये आसान टिप्स
- करवा चौथ के दिन अक्सर महिलाएं हैवी मेकअप करती हैं. हालांकि, अगर आप नेचुरल लुक चाहती हैं तो इस दिन न्यूड मेकअप अप्लाई करें.
किसी भी शादीशुदा महिला के लिए खास त्योहारों में से एक करवा चौथ होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखतीं हैं, लंबी आयु और स्वास्थ्य की कामना के लिए कथा करती हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल करवा चौथ 24 अक्टूबर 2021 को है. पूरा दिन निर्जला व्रत करने के बाद शाम को पूजा और कथा पढ़कर या सुनकर चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलते हैं.
करवा चौथ के दिन अक्सर महिलाएं हैवी मेकअप करती हैं. हालांकि, अगर आप नेचुरल लुक चाहती हैं तो इस दिन न्यूड मेकअप अप्लाई करें. दरअसल, करवा चौथ के दिन महिलाएं हैवी साड़ी, ज्वैलरी और बहुत चीजें पहनती हैं, ऐसे में कोशिश करें कि मेकअप लाइट या फिर न्यूड रखें. यह आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा और आप दूसरों से अलग दिखेंगी. फाउंडेशन अप्लाई करते वक्त अपने स्किन टोन का ध्यान रखें. इस बात का ध्यान रखें कि मेकअप अप्लाई करने के बाद मेकअप फिक्सर जरूर स्प्रे करें.
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर सुहागिन महिलाओं को नहीं पहनने चाहिए इस रंग के कपड़े, होता है अपशगुन
हेयरस्टाइल
करवा चौथ के दिन अक्सर महिलाएं अपने बालों को खुला रखती हैं, ऐसे में इसे अधिक समय तक संभाल पाना मुश्किल हो जाता है. खुले बालों में गजरा लगाने पर यह ठहरता नही है और गिर जाता है, लेकिन बन के साथ इसके गिरने का डर नहीं होता। हालांकि, इस दिन कई महिलाएं बन बनाती हैं, ऐसे में आप कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो सामने से कोई हेयर स्टाइल बना सकती हैं.
लिपस्टिक
करवा चौथ के दिन लाल रंग का खास महत्व होता है, क्योंकि यह सुहागन का प्रतीक होता है. इसलिए इस दिन ज्यादातर महिलाएं रेड लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं. हालांकि, अगर आपकी साड़ी का कलर डार्क है तो रेड लिपस्टिक न लगाएं. वहीं रेड लिपस्टिक के लाइट शेड ट्राई कर सकते हैं.
अन्य खबरें
Govardhan Puja 2021: गोवर्धन पूजा का ये है महत्व, इन मंत्रों के जाप से प्रसन्न होंगे भगवान
Diwali 2021: दिवाली से पहले क्यों मनाया जाता धनतेरस, पढ़ें पौराणिक कथा