इस्लामिक कैलेंडर का अंतिम माह आज से शुरू, इस दिन मनेगी बकरीद

Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Jul 2021, 12:29 PM IST
  • इस्लाम में बकरीद का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है. ऐसे में अब जब बकरीद बेहद ही करीब है तो लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रही है. 12 जुलाई यानी आज से इस्लामिक कैलेंडर का अंतिम माह शुरू हो चुका है.
इस दिन है बकरीद

इस्लामिक कैलेंडर का आखिरी महीना आज से यानी 12 जुलाई से शुरू हो चुका है.  जिसे जो जुल हिज्जा के नाम से जाना जाता है. इस महीने को इस्लाम में बहुत ही ज्यादा महत्व दिया जाता है. मालूम हो हज यात्रा भी इसी महीने में की जाती है, साथ ही कुर्बानी भी दी जाती है.  कुर्बानी का त्योहार ईद-उल- अजहा जिसे बकरीद भी कहा जाता है इस महीने के 10वें दिन मनाई जाती है. 21 जुलाई को इस साल बकरीद मनाई जाने वाली है.

  इस्लामिक महीने जिलहिज्ज के चांद का दीदार रविवार को हो चुका है. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली जो मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष हैं उन्होंने इस्लामिक माह जिलहिज्ज के चांद का रविवार को ऐलान कियी था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि 21 जुलाई को ईद उल अजहा का त्योहार मनेगा. 

साथ ही मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली जो इदारा ए शरइया फिरंगी महल के अध्यक्ष हैं उन्होंने एलान करते हुए कहा कि जिलहिज्ज के चांद की तस्दीक रविवार को हो चुकी है. तो वहीं सोमवार यानी 12 जुलाई से जिलहिज्ज की पहली तारीफ शुरू हो जाएगी. 21 जुलाई यानी बुधवार को ईद उल अजहा होगी.

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें