बुधवार को इन मंत्रों के साथ करें भगवान गणेश की जाप, बरसेगा धन,दूर होगा विवाह दोष

Smart News Team, Last updated: Wed, 28th Jul 2021, 9:40 AM IST
  • भगवान गणेश सारे कष्टों को दूर करते हैं इसलिए उन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. अगर आप धन की कमी या विवाह दोष से परेशान हैं तो बुधवार के दिन भगवान गणेश के जाप के साथ पूजा जरूर करें.
कष्टों को दूर करने के लिए विघ्नहर्ता श्रीगणेश के जाप के साथ करें पूजा. फोटो साभार,सभार- सोशल मीडिया

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है. भगवान गणेश की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. बुधवार का दिन बुध ग्रह का होता है. ज्योतिषि के अनुसार, बुध को चातुर्य, तर्कशक्ति और वाकपटुता का कारक ग्रह माना जाता है. भगवान गणेळ को ग्रंथों में बुद्धि और शुभता का देव कहा गया है. इसलिए हरेक शुभ काम में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. अगर आप कारोबार में हो रहे नुकसान से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं या किसी कारण विवाह में बाधा आ रही है तो बुधवार के दिन भगवान गणेश के जाप के साथ उनकी पूजा करने के आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे. 

हर व्यक्ति को आर्थिक परेशानी, कलह, विघ्न, अशांति, क्लेश, तनाव, मानसिक संताप, संतान दोष, विवाह में क्लेश आदि दुर्गुण जैसे अलग अलग परेशानियां होती है, जिस कारण उनके जीवन में नकारात्मकता की स्थिति बनी रहती है. इस स्थिति में बुधवार के दिन गणेश की पूजा करते अपनी परेशानी के अनुसार इन मंत्रों का जाप करें. सबसे पहले आप बुधवार के दिन स्नान आदि करके विधि विधान के साथ भगवान की पूजा करें. पूजा करने के दौरान बताए गए इन मंत्रों से भगवान गणेश का जाप करें.

Kamika Ekadashi 2021: सभी एकादशी में श्रेष्ठ मानी जाती है सावन की कामिका एकादशी

दीपदान करते समय पढ़ें ये मंत्र- 'वनस्पतिरसोद्भूतो गन्धाढ्यो गन्ध उत्तम:। आघ्रेय सर्वदेवानां धूपो यं प्रतिगृह्यताम।।'

पूजा करते समय ये मंत्र- 'ऊं गणानां त्वा गणपति(गुँ) हवामहे प्रियाणां त्वा प्रियपति(गुँ) हवामहे, निधीनां त्वा निधिपति(गुँ) हवामहे व्वसो मम।'

गणेश गायत्री मंत्र- 'ऊँ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुद्धि प्रचोदयात।।'

सर्वकार्य सिद्धी मंत्र- 'ॐ गं गणपतये नमः' का जप करने से सभी कामनाओं की पूर्ति होती है।'

धन और आत्मबल की प्राप्ति के लिए मंत्र: 'ॐ गं नमः।।'

विवाह दोषों को दूर करने के लिए मंत्र- 'ॐ वक्रतुण्डैक दंष्ट्राय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।'

किसी कारण सोमवारी व्रत नहीं कर पाए तो सावन की मासिक शिवरात्रि से मिलेगा आशीर्वाद

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें