Magh Month 2022: कब शुरू होगा माघ माह, जानें इस महीने पड़ने वाले व्रत-त्योहार

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 16th Jan 2022, 9:35 AM IST
  • पौष मास के खत्म होते ही माघ महीने की शुरुआत हो जाएगी. सोमवार को कल पूर्णिमा है उसके बाद 18 जनवरी से माघ मास लग जाएगा. पूजा-पाठ के लिए माघ महीना काफी शुभ माना जाता है. आइये जानते हैं इस महीने पड़ने वाले व्रत और पूजा-पाठ की लिस्ट.
माघ महीने में पूजा पाठ

हिंदू कैलेंडर के अनुसार पौष माह के बाद माघ मास आता है. 18 जनवरी से माघ महीने की शुरुआत हो रही है. पूर्णिमा तिथि के बाद नए महीने की शुरुआत होती है. सोमवार को पौष मास पूर्णिमा होगी. इसके बाद मास महीना शुरू हो जाएगा. वैसे तो हर महीने कई तीज-त्योहार, व्रत और पूजा पाठ पड़ते हैं. लेकिन माघ महीने का खास महत्व होता है. इस महीने कई पूजा पाठ और व्रत पड़ने वाले हैं. आइये जानते हैं इस महीने पड़ने वाले तीज-त्योहारों की लिस्ट-

व्रत-त्योहार लिस्ट:

18  जनवरी (मंगलवार)- माघ माह शुरू

21 जनवरी(शुक्रवार)- व्रत सकट चौथ या लंबोदर संकष्टी चतुर्थी

आज से बजेगी शादी की शहनाई, जानें किस किस दिन है विवाह के शुभ मुहूर्त

23  जनवरी (रविवार) - सुभाष चंद्र बोस जयंती है.

25 जनवरी(मंगलवार) - कालाष्टमी है

28 जनवरी (शुक्रवार)- षटतिला एकादशी

30 जनवरी  (रविवार)-  मेरु त्रयोदशी, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि

31 जनवरी (सोमवार)- अमावस्या

1 फरवरी(मंगलवार) - मौनी अमावस्या

2 फरवरी (बुधवार)- माघ अमावस्या

2 फरवरी (बुधवार)- गुप्त नवरात्रि प्रारंभ

4 फरवरी (शुक्रवार)- विनायक चतुर्थी

5 फरवरी (शनिवार)- वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा.

6 फरवरी (रविवार)- स्कंन्द षष्ठी

7 फरवरी (सोमवार)- रथ सप्तमी, भीष्म अष्टमी और नर्मदा जयंती

8 फरवरी (मंगलवार) - मासिक दुर्गाष्टमी और मासिक कार्तिगाई

10 फरवरी (गुरुवार) - रोहिणी व्रत

12 फरवरी (शनिवार) - जया एकादशी

13 फरवरी (रविवार)- कुंभ संक्राति और भीष्म द्वादशी

14 फरवरी (सोमवार)- प्रदोष व्रत

16 फरवरी (बुधवार)- गुरु रविदास और ललिता जयंती

16 फरवरी (बुधवार)- माघ पूर्णिमा

बता दें कि साल में कुल 12 महीने होते हैं. एक महीने में 15-15 दिन में दो पखवाड़े पड़ते हैं. पहले 15 दिन को कृष्ण पक्ष और इसके बाद 15 दिन में शुक्ल पक्ष होता है. कृष्ण पक्ष के बाद अमावस्या आती और शुक्ल पक्ष के बाद पूर्णिमा. ये चक्र पूरे 12 महीने चलता है और इसी तरह हर महीने के अपने पर्व व त्योहार होते हैं.

कोरोना से उबरने वालों को तीन महीने तक नहीं मिलेगा लाइफ इंशोरेंस, नए नियम लागू

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें