महिला जादू-टोने से बताती है लोगों का भविष्य, कमाती है लाखों, सोशल मीडिया पर छाई

Smart News Team, Last updated: Tue, 11th Jan 2022, 2:27 PM IST
  • जेसिका स्ट्रीक नाम की एक महिला जादू टोना करके मालामाल हो गई है. महिला ने जादू टोना को अपना फूल टाइम जॉब बना लिया है. वह खुद को बड़ा जादूगरनी बताती है. इस पेशे से वह लाखों रुपये कमा रही है. महिला सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. वो टैरोट कार्ड पढ़ती हैं, लोगों का भविष्य बताती हैं.
महिला जादू-टोने से बताती है लोगों का भविष्य, कमाती है लोखों, सोशल मीडिया पर छाई

आजकल लोग घर बैठे पैसे कमाने के कई तरीके अपना रहे हैं. इनमें से कुछ लोग तो अपने शौक को भी पूरा कर रहे हैं और अच्छी कमाई भी कर रहे हैं. इसी क्रम में एक महिला जादू टोना करके मालामाल हो गई है. महिला ने जादू टोना को अपना फूल टाइम जॉब बना लिया है. महिला खुद को बड़ा जादूगरनी बताती है. इस पेशे से वह लाखों रुपये कमा रही है. महिला सोशल मीडिया पर काफी फेमस है.

दरअसल इस महिला का नाम है जेसिका स्ट्रीक. जेसिका इसके साथ ही रीकी का भी काम करती है. अपने कारनामों की वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हो गई है. एक वेबसाइट से बात करते हुए महिला ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो इस काम को अपना पेशा बना लेंगी. अब इस काम के जरिए वो लाखों में कमाई कर लेती हैं. हालांकि उन्होंने अपनी कमाई का खुलासा नहीं किया. रिपोर्ट के अनुसार जेसिका के टिकटॉक पर भी काफी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं.

 

मौत को मात, 2099 आते-आते 180 साल की उम्र तक जिंदा रहेंगे इंसान: वैज्ञानिक

 

बताती है लोगों का भविष्य

वेबसाइड से बातचीत में जेसिका कहती हैं कि 'जब मैंने जादू-टोने का काम शुरू किया था तब मैं ये जॉब की तरह नहीं करना चाहती थी. ये सिर्फ मजे के लिए ही किया था. मैं मस्ती में अपने वीडियोज पोस्ट करती थी और सोचती थी कि अगर कोई उन्हें देखेगा तो अच्छा है, और नहीं देखेगा फिर भी मुझे कोई समस्या नहीं है.' जेसिका ने बताया कि कोरोना महामारी के वक्त से उन्होंने इस काम को पूरी तरह से शुरू कर दिया. उससे पहले वो एक रीटेल कंपनी में काम करती थीं मगर वहां उनका मन नहीं लगता था. अब वो टैरोट कार्ड पढ़ती हैं, लोगों का भविष्य बताती हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें