महिला जादू-टोने से बताती है लोगों का भविष्य, कमाती है लाखों, सोशल मीडिया पर छाई
- जेसिका स्ट्रीक नाम की एक महिला जादू टोना करके मालामाल हो गई है. महिला ने जादू टोना को अपना फूल टाइम जॉब बना लिया है. वह खुद को बड़ा जादूगरनी बताती है. इस पेशे से वह लाखों रुपये कमा रही है. महिला सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. वो टैरोट कार्ड पढ़ती हैं, लोगों का भविष्य बताती हैं.

आजकल लोग घर बैठे पैसे कमाने के कई तरीके अपना रहे हैं. इनमें से कुछ लोग तो अपने शौक को भी पूरा कर रहे हैं और अच्छी कमाई भी कर रहे हैं. इसी क्रम में एक महिला जादू टोना करके मालामाल हो गई है. महिला ने जादू टोना को अपना फूल टाइम जॉब बना लिया है. महिला खुद को बड़ा जादूगरनी बताती है. इस पेशे से वह लाखों रुपये कमा रही है. महिला सोशल मीडिया पर काफी फेमस है.
दरअसल इस महिला का नाम है जेसिका स्ट्रीक. जेसिका इसके साथ ही रीकी का भी काम करती है. अपने कारनामों की वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हो गई है. एक वेबसाइट से बात करते हुए महिला ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो इस काम को अपना पेशा बना लेंगी. अब इस काम के जरिए वो लाखों में कमाई कर लेती हैं. हालांकि उन्होंने अपनी कमाई का खुलासा नहीं किया. रिपोर्ट के अनुसार जेसिका के टिकटॉक पर भी काफी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं.
मौत को मात, 2099 आते-आते 180 साल की उम्र तक जिंदा रहेंगे इंसान: वैज्ञानिक
बताती है लोगों का भविष्य
वेबसाइड से बातचीत में जेसिका कहती हैं कि 'जब मैंने जादू-टोने का काम शुरू किया था तब मैं ये जॉब की तरह नहीं करना चाहती थी. ये सिर्फ मजे के लिए ही किया था. मैं मस्ती में अपने वीडियोज पोस्ट करती थी और सोचती थी कि अगर कोई उन्हें देखेगा तो अच्छा है, और नहीं देखेगा फिर भी मुझे कोई समस्या नहीं है.' जेसिका ने बताया कि कोरोना महामारी के वक्त से उन्होंने इस काम को पूरी तरह से शुरू कर दिया. उससे पहले वो एक रीटेल कंपनी में काम करती थीं मगर वहां उनका मन नहीं लगता था. अब वो टैरोट कार्ड पढ़ती हैं, लोगों का भविष्य बताती हैं.
अन्य खबरें
मकर संक्रांति पर 6 तरह से करें तिल का प्रयोग, विष्णु धर्मसूत्र में ये हैं इसके लाभ
Video: एंकर ने पूछा- मर्दों को 72 हूरें, औरतों के लिए क्या ? मौलाना का जवाब…
दक्षिण कोरिया में 'सिर पर बाल उगाना' बना चुनावी मुद्दा, मिल रहा है समर्थन
Pradosh Vrat 2022: कब है साल का पहला प्रदोष व्रत, जानें पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व