Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर करें इन मंत्रों का जाप, ग्रहों का दोष होगा दूर

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 20th Feb 2022, 5:54 PM IST
  • मंगलवार 1 मार्च को महाशिवरात्रि का त्योहार है. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने और व्रत रखने का विधान है. लेकिन इस दिन अगर आप पूजा में शिवजी के इन प्रिय और प्रभावशाली मंत्रों का जाप करते हैं तो आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएगी. इन मंत्रों के जाप से ग्रहों का दोष भी दूर होगा.
महाशिवरात्रि (फोटो-सोशल मीडिया)

महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है.कई जगहों पर तो इस दिन मेला भी लगता है. इन दिन शिवजी के साथ साथ पूरे शिव परिवार की पूजा होती है. कहा जाता है कि इसी दिन शिव पार्वती का मिलन हुआ था. इसलिए महाशिवरात्रि को शिव-पार्वती के विवाहोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल फाल्गुन महीने की कृक्ष पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. इस बार मंगलवार 1 मार्च को महाशिवरात्रि पड़ रही है.

महाशिवरात्रि के दिन शिवजी की पूजा और व्रत रखी जाती है. सुबह से लेकर रात्रि तक भक्ति किसी भी मुहूर्त पर इस दिन पूजा कर सकते हैं. लेकिन इस दिन पूजा के साथ अगर आप शिवजी के इन प्रिय शक्तिशाली मंत्रों का जाप करते हैं और कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है. आइये जानते हैं महाशिवरात्रि के दिन किन जापों को करना रहेगा फलदायी.

21 से 28 फरवरी तक होंगे ये व्रत-त्योहार, अगले एक हफ्ते के लिए अभी से कर लें तैयारी

महामृत्युंजय मंत्र- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।

उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

श्री शिव गायत्री मंत्र- ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात।

भगवान शिव का मूल मंत्र- 'ऊँ नम: शिवाय'

महामृत्युंजय गायत्री मंत्र- ॐ हौं जूं स: ॐ भूर्भुव: स्व: ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवद्र्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्व: भुव: ॐ स: जूं हौं ॐ ॥

महाशिवरात्रि पूजा विधि- महाशिवरात्रि का व्रत करने वालों को एक दिन पहले से ही व्रत का पालन करना चाहिए और तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए. शिवरात्रि के दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद घर या मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और शिव जी का पूजन करें. शिवरात्रि के दिन पर चार पहर में से किसी भी समय पूजा कर सकते हैं. अगले दिन सूर्योदय के बाद व्रत का पारण करें.

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि के दिन करें ये उपाय, दूर होगा वास्तु दोष

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें