मेरठ: जिला पंचायत ने बकायेदारों के खिलाफ अपनाया कड़ा रुख, जारी किए नोटिस
- मेरठ में जिला पंचायत ने अपने बकायेदारों को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए फैसला लिया है. साथ ही सभी बकायदारों को नोटिस जारी किए हैं. बता दें, जिला पंचायत ने सालों से बकाया धनराशि न देने पर तहसील के अधिकारियों से वसूली कराने के लिए कहा है.

मेरठ:मेरठ में जिला पंचायत ने अपने बकायेदारों को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए फैसला लिया है. साथ ही सभी बकायदारों को नोटिस जारी किए हैं. बता दें, जिला पंचायत ने सालों से बकाया धनराशि न देने पर तहसील के अधिकारियों से वसूली कराने के लिए कहा है. जिला पंचायत के कृषि फार्मों का लाखों रुपये बकाया चल रहा है. यह बकाया कई सालों से है. पंचायत ने कई बार ठेकेदारों से बकाया धनराशि को जमा कराने के लिए कहा गया, लेकिन वह जमा नहीं कराया गया. इसके बाद यह मामला शासन स्तर तक पहुंचा.
शासन स्तर पर भी कृषि फार्मों पर चल रही बकायेदारी को लेकर कड़ी नाराजगी जताई गई. साथ ही इनकी वसूली भी भू राजस्व की तरह वसूल किए जाने के निर्देश दिए गए. जिस पर अब जिला पंचायत ने भी कड़ा रूख अपनाया है. साथ ही ऐसे सभी बकायेदारों को नोटिस जारी किए हैं.
मेरठ: पत्नी के साथ हुआ झगड़ा, तो भाइयों ने ससुराल आकर कर दी पति की पिटाई
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने ऐसे करीब 41 बकायेदारों को नोटिस जारी किए हैं. अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति को पत्र लिखा है. उनसे बकाये की वसूली के लिए सम्बंधित तहसील के अधिकारियों को निर्देश देने के लिए कहा गया है. बकायेदारों में करीब 17 लोग ऐसे हैं, जिनकी आरसी करीब 10 साल पहले जारी हुई थी लेकिन अभी तक कोई भी धनराशि वसूल नहीं हुई है.
अन्य खबरें
मेरठ सर्राफा बाजार में कभी स्थिर तो कभी तेज हुआ सोने व चांदी का मूल्य
गाजियाबाद के पिकअप मालिक की मेरठ में गोली मारकर हत्या, चेहरा जलाया
मेरठ: नौकरी का झांसा देकर गेस्ट हाउस में किया कथित गैंगरेप
पेट्रोल डीजल आज 3 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम