Viral Video: अंडा या सब्जी मैगी तो बहुत खाई होगी, कभी फैंटा डालकर मैगी खाई है?

Atul Gupta, Last updated: Mon, 22nd Nov 2021, 5:47 PM IST
  • इंटरनेट पर यह फेंटा मैगी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोगों का दिमाग उड़ा रहा यह वीडियो गाजियाबाद के एक फूड ब्लॉगर अमर सिरोही ने अपने यूट्यूब चैनल व फेसबुक पर शेयर किया था. वीडियो पर कैप्शन दिया है दुनिया का अंत बहुत निकट है.
फेंटा डालकर मैगी बनाता है या शख्स (फोटो-सोशल मीडिया)

मेरठ. मैगी एक ऐसी डिश है जो हर कोई आसानी से बना लेता है. लोग मैगी के साथ कभी अंडा तो कभी सब्जी के अलावा कई और तरह एक्सपेरिमेंट भी करते नजर आते हैं. लेकिन इस ठेले वाले ने मैगी के साथ जो एक्सपेरिमेंट किया वह आप सोच भी नहीं सकते हैं. इस शख्स का एक्सपेरिमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. दरअसल इस शख्स ने मैगी को पानी की जगह फेंटा में उबाल दिया. इंटरनेट पर यह फेंटा मैगी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोगों का दिमाग उड़ा रहा यह वीडियो गाजियाबाद के एक फूड ब्लॉगर अमर सिरोही ने अपने यूट्यूब चैनल व फेसबुक पर शेयर किया था.

जानिए, कैसे बनाई गई फेंटा मैगी

फेसबुक पर यह वीडियो Foodie_incarnate नाम से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ठेलेवाले ने पहले पैन में घी डाला और फिर इसमें प्याज़, हरी मिर्च, शिमला मिर्च और टमाटर का तड़का बना लिया. जैसा सामान्य मैगी बनाते वक्त किया जाता है. इसके बाद शुरू किया एक्सपेरिमेंट का ये हैरान कर देने वाला खेल और इस तड़के में ऊपर से शुगर सीरप वाली फैंटा कोल्ड ड्रिंक डाल दी जाती है. उबलती फेंटा में मैगी, मसाला, हल्दी, धनिया और नमक डाली जाती है. मैगी का फेंटा जब सूखने लगता है तो इसमें ऊपर से चाट मसाला और नींबू की सीज़निंग भी की जाती है और तैयार हो जाती है अजीबोगरीब मैगी.

47 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

इस वायरल वीडियो को अब तक 47 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है, जबकि 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. फेंटा मैगी की कीमत 30 रुपये है और सॉफ्ट ड्रिंक के एक्स्ट्रा चार्जेस लगते हैं. विक्रेता ने कहा कि वह करीब 5-6 महीने से ये डिश बेच रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंटा मैगी का यह वीडियो वायरल हो गया है.

लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

दिलचस्प बात ये है कि कुछ लोगों को यह डिश पसंद आ रही है, वहीं कुछ लोग इसे डिजास्टर कह रहे हैं. वीडियो देखने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,'दुनिया का अंत निकट आ चुका है, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,'मैगी पर जुल्म करना बंद कर दो' वहीं तीसरे यूजर ने कहा,'बस कर दे नहीं देखनी तेरी फैंटा मैगी'.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें