मेरठ: सीसीएसयू में पीजी कोर्सों में एडमिशन की आज अंतिम तिथि
- मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सों में ओपन मेरिट से एडमिशन की आखिरी तारीख आज यानी 13 जनवरी को है. मेरिट से आने वाले छात्रों के पास एडमिशन लेने के लिए केवल आज ही का समय है.

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सों में ओपन मेरिट से एडमिशन की आखिरी तारीख आज यानी 13 जनवरी को है. मेरिट से आने वाले छात्रों के पास एडमिशन लेने के लिए केवल आज ही का समय है. बता दें, आरक्षित श्रेणी की सीटों को भी आज सामान्य श्रेणी के छात्रों से भरा जाएगा. मेरठ कॉलेज और एनएएस कॉलेज में ऑनलाइन, जबकि बाकी कॉलेजों में ऑफलाइन एडमिशन हो रहे हैं.
वहीं, पीजी में दो साल से अधिक गैप वाले छात्र-छात्राओं के लिए विवि कल से रजिस्ट्रेशन खोल सकता है. कैंपस और कॉलेजों में अभी भी एमए, एमएससी-एमकॉम और अन्य कोर्सों में सीटें खाली हैं. इन सीटों पर जिन छात्र-छात्राओं ने ऑफरलेटर जमा किए हैं, सीटों के सापेक्ष आए हुए आवेदनों की मेरिट बनाते हुए कॉलेज इनके एडमिशन कर रहे हैं. वहीं, आरक्षित कोटे की जिन सीटों पर छात्र-छात्राओं ने आवेदन नहीं किए हैं, उनको आज सामान्य श्रेणी के छात्र-छात्राओं से भरा जा सकता है. अभी तक यूजी और पीजी में 1 लाख 36 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है.
मेरठ के जिस घर में चोरी करने गया वहीं नौकरी लग गई, जानें क्या है पूरा मामला
बता दें, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के कुछ कॉलिजों में एलएलबी के एडमिशन अटके हुए हैं. अभी तक विवि गलत कॉलेज पोर्टल पर खोले जाने के कारण दूसरी मेरिट जारी नहीं कर सका है. इसको लेकर भी आज विवि निर्णय ले सकता है.
अन्य खबरें
मेरठ के जिस घर में चोरी करने गया वहीं नौकरी लग गई, जानें क्या है पूरा मामला
मेरठ: 1.61 लाख घरों पर नहीं लग रहा जल मूल्य, अब जलकल विभाग ने शुरू की कार्रवाई
मेरठ सर्राफा बाजार में तेजी के साथ खुले सोना चांदी के भाव, आज का मंडी भाव
पेट्रोल डीजल आज 13 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में बढ़े दाम