मेरठ में घने कोहरे के साथ हुई दिन की शुरुआत, 9 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान

Smart News Team, Last updated: Fri, 4th Dec 2020, 5:17 PM IST
  • मेरठ में लगातार कंपकपाती हवाओं के साथ सर्दी बढ़ गई है. जहां मेरठ में सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. वहीं, मुजफ्फरनगर का मौसम गुरुवार को मसूरी से भी अधिक ठंडा रहा है. यहां का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया.
फाइल फोटो

मेरठ. मेरठ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा. हालांकि, दिन में यह 25 डिग्री तक दर्ज किया गया. बता दें, मेरठ में बीते कुछ दिनों से न्‍यूनतम तापमान दस से कम ही बना हुआ है. आने वाले समय में सर्दी और बढ़ेगी. सर्द हवाएं भी परेशान कर सकती है.

मेरठ: 8 बार के एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा हारे, बोले- फर्जी वोट के कारण हुई हार

बता दें, मेरठ ही नहीं बल्कि मेरठ से सटे बागपत में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला. शुक्रवार सुबह लोग घरों से निकले तो कोहरे की चादर सामने मिली. चारों ओर घना कोहरा देखने को मिला. सड़कों पर कोहरे के कारण ही वाहन धीमी गति से चलते नजर आए. वाहन चालको ने लाइट जला रखी थी. घना कोहरा होने के कारण चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बड़ौत-मेरठ, बड़ौत- बुढ़ाना-मुजफ्फरनगर, बड़ौत- छपरौली, बड़ौत- अमीनगर सराय आदि मार्गो पर सड़कों पर घना कोहरा छाया हुआ था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें