मेरठ पीएनबी मंडल कार्यालय पश्चिम ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाया सफाई अभियान

Smart News Team, Last updated: Sat, 12th Sep 2020, 1:45 PM IST
  • ‘स्वच्छता ही सेवा’ के कार्यक्रम के अंतर्गत बैंक अधिकारी और कर्मचारी इसमें भाग ले रहे हैं. स्वच्छता अभियान के अक्टूबर में 6 साल पूरे हो जाएंगे.
मेरठ पीएनबी मंडल कार्यालय पश्चिम ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाया सफाई अभियान

मेरठ. पंजाब नेशनल बैंक मेरठ मंडल कार्यालय में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है. इसे मंडल ‘स्वच्छता ही सेवा’ के कार्यक्रम के अंतर्गत मना रहा है. इसे लेकर मेरठ मंडल में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिसमें बैंक अधिकारी और कर्मचारी इसमें भाग ले रहे हैं.

आज उसी क्रम में पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय पश्चिम में इसी कार्यक्रम को आगे चलाया है. इस अभियान में बैंक अधिकारी और कर्मचारियों हिस्सा लिया है. इस कार्यक्रम को मुख्य उद्देश्य लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना है. इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक श्याम सिंह, दीपक शर्मा, अलका नागी, वरिष्ठ प्रबंधक संजीव बंसल, प्रबंधक अजय कुमार, तरुण अरोड़ा, साहिल, राजीव वर्मा, राजू भाई मौजूद रहे.

हस्तिनापुर में फिर मिले मिट्टी के बर्तन और हड्डी के अवशेष, हड़प्पा काल से संबंध

स्वच्छ भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना का उद्देश्य है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने देश को स्वच्छ बनाना को साकार किया जाए. इसी के तहत यह कार्यक्रम पूरे देश में चलाए जाते है. इस योजना के अक्टूबर में 6 साल पूरे हो जाएंगे.

मेरठ: डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना में बेटियों के खाते खोलने का अभियान शुरू

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें