मेरठ पुलिस को बड़ी कामयाबी, लूट को अंजाम देने से चंद घंटों पहले हुए गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Tue, 19th Jan 2021, 9:13 PM IST
  • मेरठ की मेडिकल पुलिस टीम ने लूट की वारदात करने से चंद घंटों पहले ही दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
मेरठ पुलिस को बड़ी कामयाबी

मेरठ: पुलिस के हाथ हाल ही में एक बड़ी कामयाबी लगी है. दरअसल, मेडिकल पुलिस टीम ने लूट की वारदात करने से चंद घंटों पहले ही दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि इस गैंग के तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए. पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि लिसाड़ी गेट के ऊन व्यापारी और टीपीनगर के टायर कारोबारी को लूटने की योजना तैयार की थी.

इस मामले में एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मेडिकल इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम पुलिस टीम के साथ जागृति विहार एक्सटेंशन के पास जांच कर रहे थे. तभी कीर्ति पैलेस की तरफ से दो बाइक पर पांच बदमाश आते दिखे. पुलिस ने बाइक को रुकने का इशारा गया. इसी बीच बदमाशों ने पुलिस पर फायरिग कर दी, जवाबी फायरिग में एक बाइक पर सवार दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. दोनों बदमाशों की पहचान दानिस पुत्र खालिद कुरैशी और रिजवान पुत्र जहीरुद्दीन मेवाती निवासीगण इत्फाकनगर थाना लिसाड़ी गेट के रूप में हुई है.

मेरठ: शराब पीने से मना किया, तो पति ने फोड़ दिया पत्नी का सिर, मामला दर्ज

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके तीन साथी हसी निवासी खजूरवाला पेड़ श्यामनगर, हसनैन उर्फ हननैन निवासी बांसों वाली गली तारापुरी और दिल्लू उर्फ दिलशाद निवासी खुशहालनगर तीस फुटा रोड थाना लिसाड़ीगेट मौके से भाग गए. पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो बाइक और दो तमंचे बरामद किए हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें