मेरठ: आरजीपीजी कॉलेज के NCC कैडेट्स ने पोस्टर के जरिए दी बेहतर स्वास्थ्य की सीख

Smart News Team, Last updated: Sun, 30th Aug 2020, 12:35 PM IST
  • मेरठ के आरजीपीजी कॉलेज के NCC कैडिट्स ने  फिट इंडिया मूवमेंट में हिस्सेदारी करते हुए पोस्टर के माध्यम से स्वस्थ रहने के उपाय बताए. कोरोना संक्रमण के बीच घर में रहते हुए भी कैडिट्स अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं. कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 दीपशिखा ने कैडिट्स के कार्यों की प्रशंसा की.
आरजीपीजी कॉलेज के एनसीसी कैडिट्स अपने पोस्टर के साथ

मेरठ: आरजीपीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने फिट इंडिया मूवमेंट प्रोग्राम में भागीदारी करते हुए पोस्टर बनाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने अपने पोस्टर के जरिए जरुरी व्यायाम, पौष्टिक आहार के साथ ही स्वस्थ रहने के उपायों के बारे में भी जानकारी दी.

शनिवार को आरजीपीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने मेजर डॉ. पूनम लखनपाल व कैप्टन डॉ. अंजुला राजवंशी के नेतृत्व में सरकार के निर्देशानुसार फिट इंडिया मूवमेंट के तहत पोस्टर बनाए. पोस्टर्स के जरिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई. आपको बता दें कि एनसीसी कैडेट्स घर पर रहते हुए भी अपने कर्त्तव्यों का पालन लगातार कर रहे हैं. कैडेट्स ने पोस्टर के जरिये व्यायाम, पौष्टिक आहार व स्वस्थ रहने के उपाय बताए. 

सिर्फ वीडियो व पोस्टर के माध्यम से ही नहीं ये होनहार एनसीसी कैडेट्स सोशल मीडिया, यूट्यूब आदि के माध्यम से भी लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं. कैडेट किशी राठौर, ऐशिता त्यागी, आरती देवी सैनी, सिमरन, अर्निका शर्मा आदि कैडेट्स ने   प्रतिभागिता किया. आरजीपीजी कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. दीपशिखा शर्मा तथा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनीष गुप्ता ने कैडेट्स के उत्साह की तारीफ की.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें