मेरठ : मिर्च नहीं लाने पर पत्नी को दिया तीन तलाक, फायरिंग

Smart News Team, Last updated: Mon, 4th Jan 2021, 10:41 AM IST
  • हापुड़ में खाना बना रही पत्नी ने पति से मिर्च लाने को कहा तो गुस्साए पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। मायके वाले समझाने पहुंचे तो दोनों पक्ष में कहासुनी हो गई। और दोनों तरफ से फायरिंग हो गई।
फाइल फोटो

मेरठ : मेरठ में एक साथ तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। इस बार तलाक सिर्फ इसलिए दे दिया गया क्योंकि बेगम ने शौहर से मिर्च लाने को बोल दिया था। गुस्साए शौहर ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।  सूचना पर विवाहिता के परिवारीजन पहुंच गए। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठी फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया।

हापुड़ निवासी रहीसुद्दीन ने बेटी साहिबा का निकाह करीब तीन साल पहले न्यू इस्लामनगर निवासी सुहैल पुत्र मेहरबान से किया था। दंपती को एक बच्चा भी है। रविवार दोपहर वह खाना बनाने जा रही थी। उसने चेक किया तो घर में मिर्च खत्म हो गई थी। उसने पति को मिर्च लाने के लिए बोल दिया। सुहैल ने मिर्च लाने से इंकार करते हुए साहिबा को ही बाजार से मिर्च लाने के लिए बोल दिया। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी बीच सुहैल ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया और उसकी पिटाई कर घर से निकाल दिया।

सूचना पर विवाहिता के मायके वाले भी पहुंच गए। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरु हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। जिसकी वजह से वहां भगदड़ मच गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस के सामने भी दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर झगड़ने लगे। पुलिस ने लाठी फटकार कर दोनों पक्षों को खदेड़ दिया। दोनों ने एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। सीओ कोतवाली अरविंद कुमार कुमार चौरसिया का कहना है कि दोनों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें