मेरठ के मौसम में आयी तब्दीली, सुबह व रात में ठंडक दिन में गर्मी का अहसास

Smart News Team, Last updated: Sun, 4th Oct 2020, 2:23 PM IST
  • सुबह ठंडी ठंडी हवाओं ने मौसम को बनाया खुशनुमा. आसमान आया साफ नजर. दिन में धूप के कारण गर्मी का हो रहा है अहसास.
दिन की धुप से बचते लोग

मेरठ। अक्टूबर माह के शुरू होते ही मौसम में भी तब्दीली देखने को मिल रही है. बात करने उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ की तो यहां अक्टूबर की शुरुआत होते ही मौसम में करवट ले ली है सवेरे और रात में ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है.

आपको बतादें के अक्‍टूबर के महीने की शुरुआत सुबह ठंडक के साथ ही हुई है. बीते दो दिनों से सुबह का मौसम अच्‍छा बना हुआ है. शुक्रवार के बाद शनिवार को भी सुबह ठंडी ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशनुमा बनाए रखे. आसमान साफ नजर आने के कारण दिन में धूप के कारण गर्मी का अहसास होगा. इसके पूर्व शुक्रवार को दिन की शुरुआत हल्‍की ठंडी हवाओं के साथ हुई थी.

वहीं तेज धूप के कारण दिन में गर्मी और उमस बनी रही. इसके पूर्व गुरुवार को सुबह तेज धूप निकलने के कारण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा. सोमवार के बाद मंगलवार और बुधवार को भी सुबह की शुरुआत मौसम में बदलाव के साथ हुई थी. दिन में सूरज तेज चमकने के कारण गर्मी और उमस बरकरार रही. कहीं से बारिश की उम्‍मीद नजर नहीं आ रही है.

मेरठ में आधार कार्ड की समस्या का बड़ा समाधान, कई डाकघरों में मिलेगी सेवा

इसके पूर्व रविवार को हालांकि कुछ समय के लिए मौसम खुशनुमा बना गया था. सोमवार को साफ आसमान पर सूरज के तेज चमकने से दिन में गर्मी और उमस बनी रही. रविवार को लगा था कि एक बार तो बारिश आ जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सुबह बह रही ठंडी हवाओं और आसमान पर छाए हल्‍के बादलों ने दिनभर मौसम के खुशनुमा बने के संकेत तो दिए थे. लेकिन दिन में धूप निकलने के बाद गर्मी और उमस भी परेशान किया.

बारिश नहीं हुई और मौसम अच्‍छा बना रहा. सितंबर का महीना भी यूं ही खत्म हो गया अनुमान लगाया जा रहा था क्या बारिश अच्छी होगी लेकिन सभी आंकड़े फैल साबित हुए. आंकड़ों के मुताबिक सितंबर माह में भी कोई खास बारिश देखने को नहीं मिली. अब देखना यह होगा कि इस माह में भी मौसम में और कितने बदलाव सामने आएंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें