मेरठ की आवोहवा फिर हुई प्रदूषित, एक्यूआई 70 से बढ़कर हो गया 340

Smart News Team, Last updated: Thu, 19th Nov 2020, 4:31 PM IST
  • मेरठ: शहर में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. गुरुवार को शहर में वायु प्रदूषण एक बार फिर से खराब स्थिति में पहुंच गया है. वायु प्रदूषण से ना केवल लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, साथ ही आंखों में भी जलन हो रही है.
11 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल

मेरठ: शहर में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. गुरुवार को शहर में वायु प्रदूषण एक बार फिर से खराब स्थिति में पहुंच गया है. वायु प्रदूषण से ना केवल लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, साथ ही आंखों में भी जलन हो रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 340 दर्ज किया गया है, जो कि दो दिन पहले तक 70 था. बता दें, पीसीबी द्वारा प्रतिदिन शाम को मोदीपुरम में ऑटोमेटिक मॉनीटरिंग पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर मेरठ में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर रिपोर्ट जारी की जाती है.

पत्नी पर शक में कोचिंग मालिक की हत्या, करवा चौथ पर आशिक से कराया सुहाग का मर्डर

वहीं, रविवार को बारिश के बाद यूं तो प्रदूषण में थोड़ी कमी आई थीं, हालांकि, एक बार फिर से शहर का ऐसा ही हाल हो गया है. गुरूवार यानी 19 नवंबर को तापमान की करें तो आज सुबह का तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेट रहा है जो कि पिछले 10 साल में सबसे अधिक रिकार्ड किया गया. इससे पहले 2010 में मेरठ का तापमान 19 नवंबर को 23:9 डिग्री रिकार्ड किया गया था. इस हिसाब से पिछले 10 साल में मेरठ में 19 नवंबर की सुबह सबसे ज्यादा गर्म रही.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें