मेरठ : एमएल फिल्म प्रोडक्शन ने ताज-ए-यूपी अवार्ड से किए कोरोना योद्धा सम्मानित

Smart News Team, Last updated: Tue, 22nd Sep 2020, 1:51 PM IST
एमएल फिल्म प्रोडक्शन ने मेरठ और अलग-अलग राज्यों के कोरोना योद्धाओं को ताज-ए-यूपी अवार्ड 2020 से सम्मानित किया है. यह कोरोना के योद्धाओं लिए आखिरी कार्यक्रम था. इसके साथ ही डॉ. फखरे आलम खां विद्यासागर के रचित उपन्यास शातिर हसीना का भी विमोचन हुआ.
मेरठ : एमएल फिल्म प्रोडक्शन ने ताज-ए-यूपी अवार्ड से किए कोरोना योद्धा सम्मानित

मेरठ. एमएल फिल्म प्रोडक्शन ने मेरठ और अन्य राज्योे के कोरोना योद्धाओं को ताज-ए-यूपी अवार्ड-2020 से सम्मानित किया है. इसी के साथ ही  डाॅ. फखरे आलम खां विद्यासागर का रचित उपन्यास शातिर हसीना का भी विमोचन किया गया.उपन्यास का विमोचन बाॅलीवुड एक्ट्रैस खुशी खान, फैज-ए-आम डिग्री काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅ. एफए रहमाश और इस्माईल महिला पीजी कॉलेज की टीचर निगहत सैय्यद ने किया.

जिन कोरोना योद्धा को ताज-ए-यूपी अवार्ड के रूप में सम्मान पत्र दिया गया है. उनके नाम है- डॉ. दिलशाद सैफी, एडवोकेट हशमे आलम, शाह फैसल, निगहत सैय्यद, राशिद अहमद, विनीत उज्जवल, शिवम गौतम, अहाना सिन्हा, विनोद गोस्वामी, सरफराज सैफी, नदीम अहमद, इमरान नसीर, फरहा, सचिन नामदेव, सार्थक रस्सेवट, इकराम बालियान, रवि बरार, नेहा तिरखा, मोहम्मद वसीम और अनिल कुमार है.

सावधान! व्हाट्सएप और FB नहीं है सेफ, अश्लील वीडियो कॉल से किया जा रहा ब्लैकमेल

कार्यक्रम का संचालन आमिर मेरठी और बॉबी राज ने किया. इसके आयोजक प्रबंधक रोहित कुमार लिसाड़ी और पारुल चौहान ने बताया कि अलग-अलग राज्यों के कोरोना योद्धाओ के लिए यह आखिरी कार्यक्रम था. जिसमें कि विभिन्न राज्यों के कोरोना योद्धाओ को अवार्ड भेजे जाएंगे. 17 अक्टूबर को मिस्टर, मिस और मिसेज इंडिया 2020 का कम्पटीशन मेरठ में होगा कि जिसमें कि बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्ट्रेस आएंगे. इससे जो भी लोग मिस्टर, मिस और मिसेज इंडिया 2020 की प्रतियोगिता में भाग लेगे उनके लिए यह काफी अ़च्छा मौका होगा.

मेरठ: CM योगी आज करेंगे व्यापारियों से वीडियो कॉल, लघु उद्योग विकसित पर होगी बात

इसका कार्यक्रम के सफल आयोजन करने में महत्वूपर्ण भूमिका नवाबुद्दीन, नीलम, रविकांत, सलमान, सिमिकान्त, कमल राज गौतम, मोनिका यादव, अरशी कुरैशी की रही.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें