Navratri 2021: नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की आरती, बरसेगी कृपा

Anuradha Raj, Last updated: Fri, 8th Oct 2021, 7:16 PM IST
  • 7 अक्टूबर से नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है. कल यानी 9 अक्टूबर को नवरात्रि का तीसरा दिन है, इस दिन मां दुर्गा के तीसरे रूप चंद्रघंटा देवी की पूजा की जाएगी. 
मां चंद्रघंटा की आरती

हिंदू धर्म में नवरात्रि का एक अलग ही विशेष महत्व होता है. ये पर्व मां दुर्गा को समर्पित होता है. ऐसे में भक्तगण मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं, और आशीर्वाद की कामना करते हैं. मान्यता है कि जो भी भक्त विधि-विधान से माता की पूजा करता है, मां उन पर अपनी कृपा बरसाती हैं. मां के नौ अलग-अलग रूपों का अलग-अलग महत्व है. इतना ही नहीं बल्कि अलग-अलग रूपों को भोग भी अलग-अलग ही अर्पित किया जाता है. नवरात्रि के इन नौ दिनों में अलग-अलग रंगों का महत्व भी होता है. दुर्गा मां के हर स्वरूप का एक अपना रंग है. नवरात्रि के दिनों के अनुसार इन समर्पित रंगों के कपड़े आप पहन सकते हैं. लेकिन इन सबके अलावा मां चंद्रघंटा की आरती करना ना भूलें, मान्यता है कि जो भी माता की आरती कहता है उस पर कृपा बरसती है.

मां चंद्रघंटा की आरती

जय मां चंद्रघंटा सुख धाम

पूर्ण कीजो मेरे काम

चंद्र समान तू शीतल दाती

चंद्र तेज किरणों में समाती

क्रोध को शांत बनाने वाली

मीठे बोल सिखाने वाली

मन की मालक मन भाती हो

चंद्र घंटा तुम वरदाती हो

सुंदर भाव को लाने वाली

हर संकट मे बचाने वाली

हर बुधवार जो तुझे ध्याये

श्रद्धा सहित जो विनय सुनाय

मूर्ति चंद्र आकार बनाएं

सन्मुख घी की ज्योत जलाएं

शीश झुका कहे मन की बाता

पूर्ण आस करो जगदाता

कांची पुर स्थान तुम्हारा

करनाटिका में मान तुम्हारा

नाम तेरा रटू महारानी

ये है मंत्र

पिण्डजप्रवरारूढा चण्डकोपास्त्रकैर्युता।

प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता।।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें