Navratri 2021: अगले हफ्ते से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्र, जानिए पूजा विधि और पूजा सामग्री लिस्ट
- हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व की बहुत ही मान्यता होती है. नवरात्रि मां दुर्गा को समर्पित होता है. नवरात्रि के इन पावन नौ दिनों में मां के अलग-अलग नौ स्वरूपों की पूजा होती है.

शारदीय नवरात्रि हर साल भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को शुरू होती है. नवरात्रि का हिंदू धर्म में बहुत ही ज्यादा महत्व होता है. मां के 9 रूपों की पूजा नवरात्रि के इन 9 दिनों में की जाती है. तो वहीं कुछ भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रहते हैं. धार्मिक मान्यता ऐसी है कि विधि-विधान से अगर मां दुर्गा की पूजा नवरात्रि के दिनों में की जाए तो सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि कबसे शुरू हो रही है, क्या पूजा विधि है, और पूजा सामग्री लिस्ट…
ये है शारदीय नवरात्रि डेट
हिंदी पंचांग के अनुसार 7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, और 15 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा.
ये है नवरात्रि का पूरा कैलेंडर
(पहला दिन) - 7 अक्टूबर- मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है
(दूसरा दिन) -8 अक्टूबर -मां ब्रह्मचारिणी पूजा की जाती है
(तीसरा दिन) -9 अक्टूबर - मां चंद्रघंटा व मां कुष्मांडा की पूजा
(चौथा दिन)-10 अक्टूबर- मां स्कंदमाता की पूजा
(पांचवा दिन)-11 अक्टूबर- मां कात्यायनी की पूजा
(छठां दिन)- 12 अक्टूबर- मां कालरात्रि की पूजा
(सातवां दिन) -13 अक्टूबर-मां महागौरी पूजा
(आठवां दिन) -14 अक्टूबर- मां सिद्धिदात्री की पूजा
(नौंवा दिन) -15 अक्टूबर-दशमी नवरात्रि पारण/दुर्गा विसर्जन
ये है नवरात्रि की पूजा विधि
जल्दी से सुबह उठर स्नान आदि कर लें, उसके बाद पूजा स्थान पर गंगाजल डालें और उसकी शुद्धि कर लें.
घर के मंदिर में दीप जलाना ना भूलें
गंगा जल से मां दुर्गा का अभिषेक करना ना भूलें.
अक्षत, सिन्दूर और लाल पुष्प को मां दुर्गा को अर्पित करें
फल और मिठाई प्रसाद के रूप में चढ़ाएं.
दुर्गा चालीसा का पाठ धूप और दीपक जलाकर करें, और मां की आरती करें.
सात्विक चीजों का मां को भोग लगाएं.
ये है पूजा सामग्री की लिस्ट
लाल चुनरी
लाल वस्त्र
मौली
श्रृंगार का सामान
दीपक
घी/ तेल
धूप
नारियल
साफ चावल
कुमकुम
फूल
देवी की प्रतिमा या फोटो
पान
सुपारी
लौंग
इलायची
बताशे या मिसरी
कपूर
फल-मिठाई
कलावा
अन्य खबरें
Navratri 2021: नवरात्रि के पांचवे दिन स्कन्दमाता की बरसेगी कृपा, अपनों को भेजें ये कोट्स
Surya Grahan 2021: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण इस दिन लगेगा, जानें क्या होंगे इसके प्रभाव
Navratri 2021: नवरात्रि पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजें ये खूबसूरत शुभकामनाएं