मेरठ: इतिहास में पहली बार मनाया जाएगा ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवस

Smart News Team, Last updated: Sat, 15th Aug 2020, 8:49 AM IST
  • स्वतंत्रता दिवस पर छात्र बनाएंगे घर पर देश भक्ति से जुड़ी पेंटिंग छात्र देशभक्ति से जुड़े गीत, नाटक , भाषण आदि की वीडियो शिक्षकों को भेज सकते हैं 9 बजे सभी विद्यालयों पर शिक्षक करेंगे ध्वजारोहण
तिरंगा झंडा 

मेरठ। इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब बच्चे घर पर बैठकर ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे. विद्यालय द्वारा ऑनलाइन ध्वजारोहण होगा. इसके बाद छात्र अपने घरों में व शिक्षक विद्यालय में राष्ट्रगान करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें बच्चे घर बैठे स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से जुड़ी पेंटिंग बनाएंगे. जिस का अवलोकन शिक्षकों द्वारा किया जाएगा. आकर्षक पेंटिंग बनाने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा. साथ ही शिक्षकों को स्कूल पहुंचकर सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करने का निर्देश दिया गया है.

15 अगस्त को बच्चे स्कूल नहीं आएंगे. इस बीच उन्हें स्वतंत्रता दिवस से जोड़ने के लिए घरों पर स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रित पेंटिंग बनाने को कहा गया है. साथ ही कविता और देशभक्ति का लेखन भी कर सकते हैं. बच्चे अपनी पेंटिंग और अन्य सामग्री की ऑडियो, वीडियो और चित्र शिक्षकों को भेजेंगे. अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा.

आकर्षक वेशभूषा में नाटक आदि के मंचन की वीडियो भी भेजकर शाबासी पा सकते हैं. इसमें शिक्षकों से अधिक से अधिक बच्चों को प्रतिभाग कराने को कहा है. बीएसए सतेंद्र कुमार ने निर्देश दिया है कि शिक्षक समय से स्कूल पहुंचकर ध्वजारोहण करेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें