दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे तैयार होने के बचे केवल 49 दिन, क्या-क्या बचा है काम

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Nov 2020, 6:51 PM IST
  • मेरठ: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से हो रहा है. क्योंकि अब इसे पूरा करने के लिए केवल 49 दिन ही बचे हैं. ऐसे में कंपनी पर काफी दवाब बन रहा है.
जल्द ही तैयार होगा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे

मेरठ: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से हो रहा है. क्योंकि अब इसे पूरा करने के लिए केवल 49 दिन ही बचे हैं. ऐसे में कंपनी पर काफी दवाब बन रहा है. हालांकि, मेरठ से डासना तक शुरुआत और आखिरी के दोनों प्रमुख जगाहों पर अभी काम नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक एक्सप्रेस-वे को पूरा कर दिया जाएगा. बता दें, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का इंटरचेंज परतापुर तिराहे पर बन रहा है.

मेरठ: पुलिस ने अगवा किशोरी को किया बरामद, किडनैपर शाकिब गिरफ्तार

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के काम और स्थिति को देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि यह 49 दिनों में पूरा हो जाएगा, हालांकि, फिर भी कार्यदायी कंपनी और एनएचएआइ का दावा है कि तय समयसीमा तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा. बता दें, परतापुर तिराहे से काशी टोल प्लाजा तक अभी काम चल रहा है. रेलवे ओवरब्रिज के दोनों तरफ अभी मिट्टी भराव नहीं हो पाया है.

मेरठ में डासना तक 32 किलोमीटर की दूरी है. इसमें 700 मीटर का एलिवेटेड स्ट्रक्चर भी शामिल है. एलिवेटेड स्ट्रक्चर भी अभी अधूरा है। इस डामर कार्य के बाद अभी अंतिम परत भी डाली जाएगी. अंतिम परत अभी तक नौ किमी डाली गई है, बाकी के लिए काम चल रहा है. ऐसे में अभी केवल 83 फीसदी का काम पूरा हो पाया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें