मेरठ सिटी स्टेशन पर खरीदना पड़ेगा चादर, तकिया-कंबल, ट्रेन में फ्री की सुविधा बंद
- मेरठ सिटी स्टेशन पर यात्री चादर,तकिया और कंबल खरीद सकते हैं. कोरोना संक्रमण के चलते अब इस कॉम्बो में सैनिटाइजर भी शामिल होगा. यात्रियों को 50 रुपए में चादर मास्क और सैनिटाइजर मिलेगा वहीं ढाई सौ में कंबल और तकिया भी खरीद सकते हैं.
_1599104958776_1599104973683.jpeg)
मेरठ: मेरठ सिटी स्टेशन अब कोरोना काल के कारण यात्रियों को चादर तकिया और कंबल देगा. यात्रियों के लिए इस सुविधा को किफायती बनाने की कोशिश की है. जिसके चलते यात्री मात्र ढाई सौ रुपए में चादर, कंबल, तकिया और सैनिटाइजर का सैशे खरीद सकते हैं.
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में तकिया और चादर दिए जाने की सुविधा पर रोक लगा दी गई थी. मेरठ सिटी स्टेशन पर नई सुविधा दी गई है. स्टेशन से ही 50,100 और 200 रुपये में चादर, कंबल और तकिया खरीद सकते हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भारतीय रेल यात्रियों की सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा के लिए हमेशा प्रयासरत रही है. भारतीय रेल द्वारा कुछ स्टेशनों पर डिस्पोजेबल लिनन कियोस्क शुरू किया गया है, जिससे यात्री भुगतान के आधार पर आवश्यकतानुसार चादर, तकिया, कंबल ले सकते हैं. इसके साथ ही स्टेशनों के मल्टीपर्पज स्टोर पर भी ये सुविधा उपलब्ध होंगी.
UP: बेसिक शिक्षा में राज्य अध्यापक पुरस्कार लिस्ट जारी, 73 टीचर्स होंगे सम्मानित
स्टेशन की पहल है कि यात्री कम खर्च में इस सुविधा का लाभ उठा सकें . रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यात्री 50 रुपये में एक चादर, मास्क और सैनिटाइजर खरीद सकते हैं. अगर साथ में तकिया भी लेना है तो 100 रुपये और देने होंगे. यात्री को अगर कंबल भी चाहिए तो 200 रुपये देने होंगे. यानी 200 रुपये में एक चादर, एक मास्क और एक सैनिटाइजर सैशे के साथ एक कंबल भी मिलेगा. इसी तरह 250 रुपये में एक चादर, एक मास्क, एक सैनिटाइजर सैशे और कंबल के साथ तकिया भी मिलेगा.
अन्य खबरें
मेरठ: कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 149 कोरोना पॉजिटिव, 2 मरीजों की मौत
पुलिस रिपोर्ट के लिए शख्स गुर्दा बेचने को तैयार, ट्वीट कर कहा-कृपया सीरियस समझें
मेरठ: धूम्रपान के शौकीन हुए ऑर्गेनिक, निकोटिन- तंबाकू फ्री बीड़ी आ रही पंसद
मेरठ: आरजीपीजी कॉलेज के NCC कैडेट्स ने पोस्टर के जरिए दी बेहतर स्वास्थ्य की सीख