मेरठ: बीच सड़क पर वाहन रोक टोल वसूले जाने से लोग परेशान, लग रहा सड़कों पर जाम

Smart News Team, Last updated: Sun, 3rd Jan 2021, 6:17 PM IST
  • मेरठ शहर में लोगों को जाम के कारण बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, शहर में कैंट बोर्ड के टोल यानी प्रवेश शुल्क के कारण लोगों को यह समस्या झेलनी पड़ रही है. मवाना रोड, रुड़की रोड और दिल्ली रोड पर बिना टोल देने वालों को भी लाइन में लगना पड़ रहा है.
मेरठ शहर में लोगों को जाम के कारण बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है

मेरठ:मेरठ शहर में लोगों को जाम के कारण बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, शहर में कैंट बोर्ड के टोल यानी प्रवेश शुल्क के कारण लोगों को यह समस्या झेलनी पड़ रही है. मवाना रोड, रुड़की रोड और दिल्ली रोड पर बिना टोल देने वालों को भी लाइन में लगना पड़ रहा है. यातायात पुलिस भी जाम से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पाई है. एसपी ट्रैफिक ने कैंट बोर्ड को पत्र भेजकर तीन प्वाइंटों पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने की बात कही है. वहीं, दावा किया है कि शनिवार से ही तीनों प्वाइंटों पर रात आठ बजे तक यातायात पुलिस के दो कांस्टेबल लगाए जाएंगे. इसके बाद संबंधित थाने से पुलिसकर्मी टोल के जाम से निजात दिलाएंगे.

बता दें, 2019 में विवादों के बीच कैंट बोर्ड ने शहर में तीन सड़कों सहित 11 स्थानों पर टोल वसूली शुरू कराई थी. शहर में मवाना रोड, रुड़की रोड और दिल्ली रोड पर टोल का कड़ा विरोध किया गया. इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर कैंट बोर्ड ने वसूली को हरी झंडी दे दी. तब से शहर में कैंट की ओर से टोल वसूली चल रही है. टोल की वसूली के लिए वाहनों को बीच सड़क पर रोक दिया जाता है, जिसकी वजह से जाम की समस्या बनी हुई है. मवाना रोड पर लगने वाले टोल पर रात के समय अक्सर जाम लगा रहता है. वाहनों की काफी लंबी लाइन लग जाती है, जिसकी वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

मेरठ: मकान के विवाद को लेकर जेठानी के भाई और दोस्तों ने महिला के साथ की छेड़छाड़

यातायात पुलिस पर शहर की सड़कों पर जाम से निजात दिलाने की जिम्मेदारी है, लेकिन टोल के जाम वाले तीनों प्वाइंट पर यातयात पुलिस भी मौजूद नहीं रहती. एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मवाना रोड, रुड़की रोड और दिल्ली रोड पर टोल से लगने वाले जाम से निजात के लिए कैंट बोर्ड को पत्र लिखा गया है. इसमें चेतावनी दी गई कि जल्द जाम से निजात नहीं मिली तो पुलिस को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ेगी.

वहीं, इस मामले में एसपी ट्रैफिक का कहना है कि सड़कें चौड़ी न होने की वजह से तीनों प्वाइंट पर टोल वसूली नहीं की जा सकती. इसके बाद भी टोल चलाया जा रहा है. प्रशासनिक और कैंट बोर्ड के अफसरों को इस ओर ध्यान देना होगा. जाम से लोगों को राहत देने के लिए शनिवार से ही मवाना रोड, रुड़की रोड और दिल्ली रोड के टोल पर दो-दो पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई, जो रात आठ बजे तक रहेंगे. इसके बाद स्थानीय थाने से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें