इस दिन से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, जानें कौन-सी तिथि को पड़ रहा है कौन-सा श्राद्ध

Anuradha Raj, Last updated: Sun, 12th Sep 2021, 12:12 PM IST
  • पितृ पक्ष को हिंदू धर्म में बहुत महत्व दिया जाता है. 16 दिनों तक ये पितृ पक्ष चलता है. जिसमें श्राद्ध करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है, और उनके आशीर्वाद से जीवन में खुशहाली आती है.
पितृ पक्ष 2021

श्राद्ध का हिंदू धर्म में बेहद ही महत्व होता है. हिंदू पंचांग पर गौर करें तो भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि से आश्विन मास की अमावस्या यानी हर साल 16 दिन तक श्राद्ध चलते हैं. भाद्रपद शुक्लपक्ष की पूर्णिमा से आस्विन मास की अमावस्या तक पितरों की आत्मा की शांति के श्राद्ध कर्म किए जाते हैं. धार्मिक मान्यता ऐसी भी है कि गाय, कुत्तों और कौवों को इस दौरान भोजन जरूर करवाना चाहिए. ऐसा करने से पितर प्रसन्न हो जाते हैं, ऐसी मान्यता है, जिसके बाद हो खुशहाली और सुख-शांति का आशीर्वाद देते हैं.

पितृ पक्ष की शुरुआत कब से हो रही है

20 सितंबर से इस साल पितृ पक्ष की शुरुआथ हो रही है, जो 6 अक्टूबर अमावस्या तिथि तक चलेगी.

ये है पितृ पक्ष का महत्व

कब से शुरू हो रहे पितृ पक्ष-

ब्रह्म पुराण में इस बात का जिक्र किया गया है कि विधि-विधान से पितृ पक्ष में तर्पण किया जाता है तो पूर्वजों को मुक्ति मिल जाती है. ये भी मान्यता है कि पितृ पक्ष में जो भी अर्पण किया जाता है वो पितरों को ही मिलता है. अपना भाग पाकर पितृ तृप्त हो जाते हैं, और खुश होकर खूब आशीर्वाद देते हैं. पितृ पक्ष के दौरान जो श्राद्ध नहीं करते हैं उनके पितरों को कभी मुक्ति नहीं मिलती है, और उन्हें पितृ दोष लग जाता है. इसलिए अगर पितृ दोष से मुक्ति चाहिए तो श्राद्ध या पूजा करना बेहद ही जरूरी होता है.

ये है पितृ पक्ष में श्राद्ध की तिथियां

पहले दिन- 20  सितंबर (सोमवार) 2021 पूर्णिमा श्राद्ध

दूसरे दिन- 21 सितंबर (मंगलवार) 2021 प्रतिपदा श्राद्ध

तीसरे दिन- 22 सितंबर (बुधवार) 2021 द्वितीय श्राद्ध

चौथे दिन-23 सितंबर (गुरुवार) 2021 तृतीया श्राद्ध

पांचवां दिन-24 सितंबर (शुक्रवार) 2021 24 सितंबर

महाभरणी श्राद्ध- 24 सितंबर (शुक्रवार) 2021

छठा दिन-25 सितंबर (शनिवार) 2021 पंचमी श्राद्ध

सातवां दिन- 27 सितंबर (सोमवार) 2021 षष्ठी श्राद्ध 

आठवां दिन-28 सितबंर (मंगलवार) सप्तमी श्राद्ध 2021

नौवा दिन- 29 सितंबर (बुधवार) 2021 अष्टमी श्राद्ध

दसवां दिन- 30 सितंबर (गुरूवार) 2021 नवमी श्राद्ध (मातृनवमी)

 ग्यारहवां दिन- 1 अक्टूबर (शुक्रवार) 2021 दशमी श्राद्ध

बारहवां दिन-2 अक्टूबर (शनिवार) 2021 एकादशी श्राद्ध

तेरहवां दिन- 3 अक्टूबर 2021 द्वादशी श्राद्ध, संन्यासी, यति वैष्णवजनों का श्राद्ध

चौदहवां दिन-4 अक्टूबर (सोमवार) 2021 त्रयोदशी तिथि

पंद्रहवां दिन- 5 अक्टूबर (मंगलवार) 2021 चतुर्दशी श्राद्ध

सोलहवां दिन- 6 अक्टूबर ( बुधवार) 2021 अमावस्या श्राद्ध, अज्ञात तिथि पितृ श्राद्ध, सर्वपितृ अमावस्या समापन

 

 

 

 

 

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें