दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 31 दिसंबर से वाहन चलाने की तैयारी
- मेरठ: दिल्ली-मरेठ एक्सप्रेसवे का काम 31 दिसंबर तक पूरा होना है. हालांकि, अभी इस एक्सप्रेसवे का काफी काम बचा हुआ है. लेकिन कंपनी ने परतापुर इंटरचेंज का काम 31 दिसंबर का 95 फीसदी पूरी करने की तैयारी कर ली है.
_1605440552248_1605440556075.jpg)
मेरठ: दिल्ली-मरेठ एक्सप्रेसवे का काम 31 दिसंबर तक पूरा होना है. हालांकि, अभी इस एक्सप्रेसवे का काफी काम बचा हुआ है. लेकिन कंपनी ने परतापुर इंटरचेंज का काम 31 दिसंबर का 95 फीसदी पूरी करने की तैयारी कर ली है. बता दें, एनएचएआई ने दिवाली के बाद अतिरिक्त श्रमिकों और मशीनों से काम कराने की तैयारियों को पूरा कर लिया है, और उनका कहना है कि लक्ष्य पाने के लिए अब किसी भी कीमत पर कार्य बंद नहीं होगा.
मेरठ: हैकर्स बना रहे बैंकों की फर्जी वेबसाइट, एसबीआई ने ट्वीट कर किया सावधान
जिसको लेकर एनएचएआई ने परिवहन मंत्रालय में भी बात की है. इसको लेकर एक्सप्रेसवे के कार्यदायी संस्था जीआर इंफ्रा के इंजीनियरों के मुताबिक 31 दिसंबर तक परतापुर इंटरचेंज का लगभग 95 प्रतिशत कार्य समाप्त कर दिया जाएगा. बता दें, एक्सप्रेसवे के मुख्य केंद्र परतापुर तिराहा और डासना में कार्य तेज किया जाना है, हालांकि, परतापुर तिराहा पर पिछले एक महीने में काम तेजी के साथ हुआ है.
बता दें, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर डासना में एलीवेटिड स्ट्रक्चर बनाने के लिए श्रमिकों की संख्या को और बढ़ाया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के अलावा दोनों तरफ पौधे भी लगाए जाएंगे, इसके अलावा एक्सप्रेसवे के मुख्य प्वाइंट पर फूड कोर्ट और सेल्फी प्वाइंट की सुविधा भी दी जाएगी.
अन्य खबरें
मेरठ: प्लास्टिक स्क्रैप के गोदाम में लगी भीषण आग, अभी तक नहीं पाया जा सका काबू
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 14 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल