सावन के आखिरी दिन पड़ता है रक्षाबंधन, भूल कर भी इस दिन ना करें ऐसा काम

Smart News Team, Last updated: Tue, 17th Aug 2021, 7:38 AM IST
  • 22 अगस्त को इस बार रक्षाबंधन का त्योहार है. इतना ही नहीं बल्कि ये रक्षाबंधन का आखिरी दिन भी है. ऐसे में ये जानना बहुत ही जरूरी है कि क्या शुभ मुहूर्त है. या इस दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए.
रक्षाबंधन 2021

सावन के आखिरी दिन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पड़ती है. इस दिन पंचांग पर गौर करें तो 22 अगस्त और दिन रविवार है. साथ ही सावन के आखिरी दिन यानी रविवार को रक्षा बंधन पड़ने वाला है. सावन के खत्म होने के बाद 23 अगस्त 2021 से भाद्रपद मास की शुरुआत होने वाली है. सावन महीने के सबसे महत्वपूर्ण त्योहार में से एक रक्षाबंधन होता है. इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. तो वहीं भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देता है. रक्षा बंधन का त्योहार बहुत ही ज्यादा पवित्र होता है. ये त्योहार भाई और बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है. पूरे भारत में रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. कई दिन पहले से ही पूरे देश में रौनक देखने को मिलती है. 

22 अगस्त 2021 का पंचांग

 

इस वर्ष शुभ संयोग में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाने वाला है. बता दें कई शुभ योगों का निर्माण इस बार रक्षा बंधन को होने वाला है. पंचांग पर गौर करें तो रक्षाबंधन के दिन दो शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग का शुभ योग पूर्णिमा की तिथि को बन रहा है. इस योग को ज्योतिष शास्त्र में काफी शुभ माना जाता है.

ये है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

 

6 बजकर 15 मिनट से सुबह 10 बजकर 34 मिनट तक रक्षाबंधन पर शोभन योग रहने वाला है. तो वहीं 7 बजकर 39 मिनट तक करीब धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा. दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से शाम 4 बजकर 18 मिनट तक 22 अगस्त को राखी बांधने का शुभ समय रहेगा.

ना करें रक्षा बंधन पर भूल कर ये काम

 

कुछ बातों का ध्यान रक्षा बंधन पर जरूर रखना चाहिए.  स्वच्छता के नियमों का इस दिन जरूर पालन करें. इस दिन अहंकार, विवाद और क्रोध की स्थिति से दूर रहना चाहिए. कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे दूसरों को कोई  भी तकलीफ पहुंचे. 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें