मेरठ: आरवीसी सेंटर में चल रही प्रतियोगिता, घुड़सवारों ने दिखाए शानदार करतब

Smart News Team, Last updated: Mon, 18th Jan 2021, 3:07 PM IST
  • मेरठ में स्थित आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज में पिछले पांच दिन से घुड़सवारी की प्रतियोगिता चल रही है. सोमवार को इस प्रतियोगिता के पांचवे दिन घुड़सवारों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया.घुड़सवारी की प्रतियोगिता में अब तक मुकाबले में रिमाउंट वेटरनरी कोर (आरवीसी) सेंटर एंड कॉलेज सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
आरवीसी सेंटर में चल रही घुड़सवारी प्रतियोगिता.

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज में पिछले पांच दिन से घुड़सवारी की प्रतियोगिता चल रही है. सोमवार को इस प्रतियोगिता के पांचवे दिन घुड़सवारों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. सभी घुड़सवारों ने ड्रेसाज नोविस इवेंटिंग में एकाग्रता व धैर्य का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में जिन घुड़सवारों ने सबसे कम पेनाल्टी की, उन्हें शाबाशी भी दी गई और उनके प्रदर्शन को सराहा गया.

इस घुड़सवारी की प्रतियोगिता में अब तक मुकाबले में रिमाउंट वेटरनरी कोर (आरवीसी) सेंटर एंड कॉलेज सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अपना जलवा बनाए हुए है. इस प्रतियोगिता को देखने आने वाले लोगों को रोज सुबह से शाम तक घुड़सवारों और घोड़ों के बीच बेहतरीन तालमेल और तेज़ रफ्तार के साथ हैरतंअगेज प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.  

सगे भाईयों ने पड़ोस की छात्रा को किडनैप कर अपने घर में बंधक बनाया, किया गैंगरेप

सोमवार को भी घुड़सवारों ने ड्रेसाज नोविस इवेंटिंग मेंअपनी ताकत और एकाग्रता का ऐसा बेहतरीन प्रदर्शन किया कि एरिना में मौजूद सभी दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर के दिया. इस प्रितियोगिता में सेना के घुड़सवारों ने भी एक से बढ़ कर एक कमाल के करतब दिखाए. 

यूपी MLC चुनाव: BJP ने की 6 और उम्मीदवारों की घोषणा, पढ़ें लिस्ट

सोमवार को भी बादलों धूप की आंख मिचौली के बीच आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज में घुड़सवारों की टोली जमा हुई. प्रतियोगिता के पांचवे दिन ड्रेसाज इवेंटिंग में घुड़सवारों ने सभी मुश्किलों और बाधाओं को आसानी से पार करते हुए अपना हुनर दिखाया. 

मेरठ: लिंक भेज कर किसान के खाते से उड़ाए बीस हजार रुपये, मामला दर्ज

शुरुआत में सबसे पहले घुड़सवारों ने अपने-अपने घोड़ों के साथ वॉर्मआप किया. फिर इसके बाद ज्यूरी और सेना के बड़े अधिकारियों ने घुड़सवारी एरिना का निरीक्षण किया. आखिर में सभी घुड़सवारों ने एक एक कर ड्रेसाज में अपने घोड़ों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तालमेल जमाने की कोशिश की. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें