Shani Jayanti 2021: ऐसे करें शनि देव को प्रसन्न, जानें शनि देव की आरती, मंत्र
_1623150722997_1623150727498.jpg)
ज्येष्ठ अमावस्या पर शनि जयंती मनाई जाती है। इस बार शनि जयंती 10 जून यानी गुरुवार को पड़ रही है। 10 जून को वट सावित्री का व्रत भी है तो सूर्य ग्रहण भी है। शनि की साढ़ेसाती व महादशा से कुछ लोग यदि परेशान हैं तो वह शनि जयंती पर इसकी पूजा करकें इन दोषों को दूर कर सकते हैं। शनि जयंती के दिन पूजा करने से जीवन की तमाम परेशानियां दूर हो जाती है। जानिए कैसे करें शनि जयंती को प्रसन्न, किन उपायों को करने से शनि की महादशा भी कम होगी।
शनि जयंती : शनि दोष निवारण के लिए कैसे करें पूजा
शनि देव की पूजा के लिए सबसे पहले शनि मंदिर जाए या प्रतिमा स्थापित करें। साथ ही तेल, काला कपड़ा, काले तिल, काली दाल आदि सामाग्री लेकर शनिदेव की पूजा करें। शनिदेव मंत्रों का उच्चारण करें और आरती करें। इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना भी फलदायी होता है। पीपल के पेड़ पर भी सरसो के तेल का दीपक जलाएं।
शनि जयंती : शनि देव को प्रसन्न करने के मंत्र
- "ॐ शं शनैश्चराय नमः"
- "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः"
- "ॐ शन्नो देविर्भिष्ठयः आपो भवन्तु पीतये। सय्योंर
शनि जयंती : शनिदेव की आरती
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी।
सूर्य पुत्र प्रभु छाया महतारी॥
जय जय श्री शनि देव....
श्याम अंग वक्र-दृष्टि चतुर्भुजा धारी।
नी लाम्बर धार नाथ गज की असवारी॥
जय जय श्री शनि देव....
क्रीट मुकुट शीश राजित दिपत है लिलारी।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी॥
जय जय श्री शनि देव
मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी॥
जय जय श्री शनि देव....
देव दनुज ऋषि मुनि सुमिरत नर नारी।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी॥
जय जय श्री शनि देव भक्तन हितकारी।।
अन्य खबरें
मेरठ में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, एक दिन में मिले नौ नए मरीज
मेरठ निगम की नई व्यवस्था, अब नालों की सफाई के बाद सड़कों पर नहीं दिखेगी सिल्ट
मेरठ सर्राफा बाजार में तेजी के साथ खुले सोना चांदी के भाव, आज का मंडी भाव
आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, चौकी इंचार्ज समेत पांच घायल