Shardiya Navratri 2021: डोली में सवार होकर आईं मां दुर्गा, इस साल आठ दिन का है शारदीय नवरात्र
- शक्ति की उपसाना का महापर्व शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 7 अक्टूबर गुरुवार से हो गई है, जो 15 अक्टूबर चल रहेगी. इस बार नवरात्रि पर मां दुर्गा डोली पर सवार हो कर आने वाली है. वहीं इस साल नौ दिनों का नहीं बल्कि आठ दिनों के लिए नवरात्र होंगे.

हिंदी पंचांग के अनुसार 7 अक्टूबर गुरुवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, जो 15 अक्टूबर तक रहेगी. हर साल नवरात्रि पर मां दुर्गा किसी न किसी वाहन पर सवार होकर आती है, जिसका खास महत्व होता है. इस नवरात्रि पर मां दुर्गा डोली पर सवार होकर आएंगी. मां भवानी की सवारी भविष्य में आने वाली घटनाओं के बारे में बताती है. वहीं इस बार नवरात्रि नौ दिनों के लिए नही बल्कि आठ दिनों की होगी. तो चलिए आपको बतातें है माता के डोली में आने का क्या संदेश है और आठ दिन के नवरात्र में कैसे करें पूजा-पाठ और व्रत.
डोली में सवार होकर आने का संदेश
इस साल शारदीय नवरात्र में मां भवानी डोली में सवार होकर आएंगी. देवी भागवत पुराण के अनुसार जब भी नवरात्रि की शुरुआत गुरुवार या शुक्रवार को होती है तो माता डोली पर सवार हो कर आती है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार माता के डोली में आने की स्थिति में स्त्रियों के वर्चस्व में वृद्धि होगी.
Shardiya Navratri 2021: बिहार में इस जगह आजादी के पहले से हो रहा मां दुर्गा पूजा का आयोजन
आठ दिन का होगा नवरात्र- वैसे तो नवरात्रि नौ दिनों के लिए होती है, जिसमें मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. लेकिन इस साल नवरात्र आठ दिनों का होगा. चतुर्थी तिथि क्षय होने के कारण इस बार नौ के बजाय आठ दिन का ही नवरात्र होंगे. 13 अक्टूबर को महाष्टमी और 14 अक्टूबर तो महानवमी की पूजा की जाएगी.
नवरात्र की इन तिथियों पर होगी मां दुर्गा के स्वरूपों की पूजा
प्रतिपदा- 7 अक्तूबर मां शैलपुत्री
द्वितीया- 8 अक्तूबर मां ब्रह्मचारिणी
तृतीया/चतुर्थी-9 अक्तूबर मां चंद्रघंटा/मां कूष्मांडा
पंचमी -10 अक्तूबर मां स्कंदमाता
षष्ठी- 11 अक्तूबर मां कात्यायनी
सप्तमी -12 अक्तूबर मां कालरात्रि
अष्टमी -13 अक्तूबर मां महागौरी (दुर्गा अष्टमी)
नवमी- 14 अक्तूबर मां सिद्धिदात्री (महानवमी)
अन्य खबरें
Navratri 2021: नवरात्र में मां दुर्गा के इन मंत्रों का करें जाप, होगी हर मनोकामना पूरी
Navratri 2021: मां दुर्गा की अष्ट भुजाओं में धारण इन शस्त्रों का ये होता है महत्व
Navratri 2021: नवरात्रि में ये लोग भूलकर भी न रखें व्रत, इन नियमों का पालन करना जरूरी
Navratri 2021: नवरात्रि में बरसेगी माता रानी की कृपा, करें इन 108 नामों का जाप