Shardiya Navratri 2021: नवरात्रि के दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानिए किस राशि पर रहेगी मां की कृपा
- नवारात्रि के नौ दिनों में दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. ब्रह्मचारिणी के अवतार का अर्थ तप का आचरण करने वाली देवी का होता है. आज मां की विशेष पूजा की जाएगी.

गुरुवार 7 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और पूरे 15 अक्टूबर तक चलेगी. नवरात्रि में मां भवानी के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्र के पहले दिन देवी शैलपुत्री की पूजा की गई और आज नवरात्र के दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी. ब्रह्माचारिणी का अर्थ होता है तप करने वाली. ब्रह्मचारिणी देवी का स्वरूप पूर्ण ज्योतिर्मय और अत्यंत भव्य होता है. इनके दाएं हाथ में जप की माला होती औऱ बाएं हाथ में कमण्डल होता है.
पौराणिक कथाओं के अनुसार जो पूर्व जन्म में देवी ब्रह्मचारिणी हिमालय के घर पुत्री के रूप में उत्पन्न हुई थीं, तब नारद जी के उपदेश से भगवान शिव को पाने के लिए देवी ब्रह्मचारिणी ने कठिन तपस्या की थी. इस कारण इन्हें तपश्चारिणी अर्थात ब्रह्मचारिणी के नाम से अभिहित किया गया. नवरात्रि के दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा करने का विधान है.
Navratri 2021: नवरात्रि के नौ दिन जरूर रखें इन बातों का ध्यान, जानें उपवास के नियम
ब्रह्मचारिणी की पूजा से होती है ये मनोकामना होगी पूरी- मां ब्रह्मचारिणी भक्तों की पुकार जल्दी सुनती है. देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं. नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से व्यक्ति को आदि और व्याधि रोगों से मुक्ति मिलती है.
पूजा में किस रंग के कपड़े पहने- मां ब्रह्मचारिणी को सफेद रंग बहुत प्रिय है. वहीं भक्त पूजा के दौरान हल्के गुलाबी या सफेद रंग के कपड़े पहनें.
नवरात्र का दूसरा दिन किस राशि के लिए होगा शुभ- वैसे तो नवरात्र का दूसरा दिन सभी 12 राशियों के लिए शुभ है. लेकिन खासकर मिथुन और कन्या राशी वाले जातकों के लिए आज का दिन विशेष फलदायी रहेगा. मां ब्रह्मचारिणी की कृपा इन राशियों पर बनी रहेगी.
नवरात्रि व्रत में कब क्या और कितना खाना है सबकुछ जान पाएंगे इन पांच ऐप के जरिए
अन्य खबरें
Navratri 2021: नवरात्रि में अखंड ज्योति का होता है बेहद महत्व, जानें इसके नियम
Navratri 2021: नवरात्रि में क्या खाएं और क्या नहीं, यहां जानें