गलती से भी रक्षाबंधन के दिन बहनें ना करें ये काम, हो सकती हैं परेशानियां उत्पन्न

इस साल यानी 2021 में रक्षाबंधन का त्योहार 22 अगस्त को पड़ रहा है. सावन की पुर्णिमा को हर साल ये त्योहार मनाते हैं. हिंदू धर्म में इस त्योहार का एक अलग ही महत्व माना जाता है. इतना ही नहीं बल्कि ये त्योहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक भी माना जाता है. बहनें इस दिन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध उनके लंबी आयु की कामना करती हैं. तो वहीं भाई भी बहनों को गिफ्ट देते हैं, साथ ही उनकी रक्षा करने का वचन भी देते हैं. इस त्योहार को हमारे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. राखी के करीब आते ही चारों तरफ काफी रौनक देखने को मिलती है. इन सबके बीच रक्षाबंधन के दिन बहनों को इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.
अगर बहनें इस बातों का ध्यान नहीं रखती हैं तो भाई पर इन सबका बहुत ही ज्यादा असर पड़ता है. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर रक्षाबंधन के दिन कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए.सबसे पहली बात तो बहनों को ये ध्यान रखना चाहिए कि भाई को राखी भद्र और राहु काल में ना बांधे बल्कि शुभ मुहूर्त पर ही बांधे. आप भाई को जो राखी बांधने वाली हैं, ध्यान रखें उसका रंग काला ना हो. क्योंकि काले रंग से नेगेटिविटी ज्यादा बढ़ जाती है.
आज है वरलक्ष्मी व्रत, यहां जानें पूजा का महत्व, समय और व्रत की कथा
जब भी अपने भाई को राखी बांधे ध्यान रखें कि दक्षिण दिशा में मुख नहीं होना चाहिए. बल्कि उत्तर दिया या फिर पूर्व दिशा में ही राखी बांधनी चाहिए. रक्षाबंधन के दिन जब आप भाई को तिलक लगाती हैं तो ध्यान रखें कि चावल साबुत हों. रक्षाबंधन के दिन भाई और बहन को एक दूसरे को तैरिया या रुमाल गिफ्ट नहीं करना चाहिए. ये बेहद अशुभ होता है. भाई को भी ये बात ध्यान रखनी चाहिए कि वो अपनी बहन को रक्षाबंधन के दिन धारदार और नुकीली चीज ना दे.
अन्य खबरें
Sawan Putrada Ekadashi 2021: आज इस मंत्र का करें जाप, होगी संतान की प्राप्ति
मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से खुश होते हैं महावीर, ये होते हैं फायदे