व्यापारी के बेटे ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद

मेरठ के हारमनी होटल से हाल ही में एक व्यापारी के बेटे ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया है. दरअसल, गढ़ रोड स्थित हारमनी होटल में व्यापारी के बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसने सुसाइड नोट में कर्ज से तंग आकर जान देने की बात कही है. पुलिस को कमरे में शराब की खाली बोतल और करीब चालीस अधजली सिगरेट मिली हैं. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बता दें, हापुड़ में रेलवे रोड स्थित मोहल्ला श्रीनगर में रहने वाले कमल दीवान का कपड़े का कारोबार है. कमल दीवान का एकलौता बेटा उज्ज्वल दीवान हिदुस्तान लीवर लि. में मेरठ जनपद का एरिया सेल्स मैनेजर था. मंगलवार को उज्ज्वल घर से ड्यूटी पर आया था. रात आठ बजे उसके साथ काम करने वाले युवक ने उसे सोहराबगेट बस स्टैंड पर छोड़ दिया. इसके बाद उज्ज्वल घर जाने के बजाय होटल हारमनी पहुंचा. यहां उसने एक कमरा रातभर के लिए किराए पर लिया. 11.30 बजे उज्ज्वल ने वेटर से खाना कमरे में मंगवाया. खाना खाने के बाद रात में वह कपड़े का फंदा बनाकर पंखे से लटक गया.
दोपहर तक उज्ज्वल कमरे से बाहर नहीं आया. वेटर अमित चौधरी पांचवीं मंजिल स्थित कमरे में आर्डर लेने पहुंचा. काफी आवाज लगाने के बाद भी कमरा नहीं खुला तो कर्मचारियों ने होटल स्वामी नवीन अरोड़ा को जानकारी दी. होटल के स्टाफ ने मास्टर चाबी से गेट खोला तो उज्ज्वल पंखे से लटका हुआ था. इसके बाद गेट बंद कर दिया. दारोगा प्रेमपाल और रणवीर सिंह मौके पर पहुंचे. दोबारा से गेट खोला गया. फारेंसिक टीम भी पहुंच गई. पुलिस ने उज्ज्वल की जेब से मिले कागजात से परिवार का मोबाइल नंबर लेकर काल की.
यमुना एक्सप्रेस वे पर सिपाही की पिस्टल छीनकर भाग रहा था इनामी बदमाश
बता दें, उज्ज्वल दीवान अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था. मौके पर मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि कर्ज की वजह से वह जान दे रहा है, मैंने कर्ज लेकर बड़ी गलती कर दी है. अपनी बहन पूर्वा दीवान और मां अलका दीवान से बहुत प्यार करने की बात कही है. लिखा है कि जो जिम्मेदारी मैं नहीं निभा पाया, बहन तुम्हें निभानी होगी. बहन और मम्मी पापा से इस कृत्य के लिए पत्र में माफी भी मांगी है.
अन्य खबरें
मेरठ में युवा व्यापारी की हत्या, रोड जाम, दुकानें बंद, दो महिलाओं की मिली लाश
मेरठ: पुलिस चौकी के पास बाइक सवार बदमाशों ने युवक का सरेआम किया कत्ल
मेरठ: युवती का शव पंखे से लटका मिला, तलाक के बाद से रह रही थी अकेली
मेरठ: दुष्कर्म पीड़िता का कमरे में लटका मिला शव, पुलिस पर लगाया था आरोप