मेरठ के 22 डाकघरों में आधार कार्ड बनवाने के लिए चलाया जा रहा है विशेष अभियान
- मेरठवासियों के लिए आधार कार्ड बनाने का एक सुनहरा मौका है. अगर आपको अपना आधार कार्ड बनाने के साथ-साथ संशोधन संबंधी कोई कार्य कराना है, तो आप डाकघरों में जाकर यह करा सकते हैं. दरअसल, आप मेरठ में 22 डाकघरों पर आप अपना आधार कार्ड संबधी कार्य करा सकते हैं.

मेरठ. मेरठवासियों के लिए आधार कार्ड बनाने का एक सुनहरा मौका है. अगर आपको अपना आधार कार्ड बनाने के साथ-साथ संशोधन संबंधी कोई कार्य कराना है, तो आप डाकघरों में जाकर यह करा सकते हैं. दरअसल, आप मेरठ में 22 डाकघरों पर आप अपना आधार कार्ड संबधी कार्य करा सकते हैं. आधार कार्ड में नाम, पता व मोबाइल नंबर आदि में संशोधन और नए आवेदन के लिए आज शनिवार को डाकघरों में महालॉग इन डे मनाया जा रहा है. महा लॉग इन डे में बिना टोकन लिए आवेदकों के आधार कार्ड सुबह आठ बजे से बनाने का कार्य किया जा रहा है.
आधार कार्ड बनाने का कार्य अंतिम आवेदन रात तक किया जाएगा. मेरठ मंडल के प्रवर डाकघर अधीक्षक उग्रसेन ने बताया कि मेरठ शहर और जिले के 22 डाकघरों में आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है. अभियान में सुबह आठ बजे से आधार कार्ड के संशोधन व नये आवेदन किए जाएंगे.
मुख्य रूप से मेरठ छावनी और शहर घंटाघर स्थित दोनों प्रधान डाकघरों में दो मशीनों पर आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा. इसके अलावा कचहरी, परतापुर, मेडिकल कालेज, चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, दौराला, साकेत, गांधी आश्रम, सरधना, बुढाना गेट, हस्तिनापुर, चौक बाजार सरधना, सरूरपुर खुर्द, विक्टोरिया पार्क, किला-परीक्षितगढ़, पश्चिमी कचहरी मार्ग, जानी, बागपत गेट, मोदीपुरम, मोहिद्दीनपुर, सरधना उप-डाकघर व थापरनगर के उप-डाकघरों में आधार कार्ड बनाए जाएंगे. आवेदकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
अन्य खबरें
मेरठ सर्राफा बाजार 2 जनवरी का रेट : सोने की कीमत स्थिर, चांदी के दम घटे, जानें मंडी का भाव
पेट्रोल डीजल आज 2 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम
मेरठ: नए साल मनाने मसूरी जा रहे थे लोग, घने कोहरे के कारण डिवाइडर से टकराई बस
मेरठ: सलमान हत्याकांड का चौथा आरोपी भी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल