Surya Grahan 2021: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण इस दिन लगेगा, जानें क्या होंगे इसके प्रभाव

Priya Gupta, Last updated: Wed, 29th Sep 2021, 3:23 PM IST
  • साल 2021 में 4 ग्रहण योग है जिसमें अबतक दो ग्रहण लग चुके हैं. इस वर्ष दो चंद्र ग्रहण और दो ही सूर्य ग्रहण का योग बना हुआ है. साल का आखिरी ग्रहण, सूर्य ग्रहण के रूप में लगेगा. ये कब लग रहा है.
साल के आखिरी सूर्य ग्रहण इस दिन लगेगा

सूर्य ग्रहण लगना खगोलीय घटना माना गया है. लेकिन हिंदू धर्म की अपनी आस्था है जिसमें सूर्यग्रहण के बारे में काफी कुछ बताया गया है. इस घटना का प्रभाव हर किसी पर पड़ता है. साल 2021 में 4 ग्रहण योग है जिसमें अबतक दो ग्रहण लग चुके हैं. इस वर्ष दो चंद्र ग्रहण और दो ही सूर्य ग्रहण का योग बना हुआ है. साल का आखिरी ग्रहण, सूर्य ग्रहण के रूप में लगेगा. ये कब लग रहा है.

पंचांग की गणना के अनुसार 04 दिसंबर 2021 को सूर्य ग्रहण लगेगा. इस दिन मार्गशीष मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. साल के आखिरी सूर्य ग्रहण का प्रभाव अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, अटलांटिक के दक्षिणी भाग, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका पर अधिक देखने को मिलेगा. भारत के लोग इस ग्रहण को नहीं देख सकते हैं. लेकिन इस ग्रहण का विशेष महत्व बताया गया है. लेकिन इस बार सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक के नियमों का पालन नहीं किया जाएगा.

Navratri 2021: माता रानी की घर में बनी रहेगी कृप्या, अपने दोस्तों रिश्तेदारों के भेजे ये खूबसूरत मैसेज

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण उपछाया है, जब पूर्ण सूर्य ग्रहण की स्थिति बनती है तभी सूतक के नियमों का पालन किया जाता है. पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान 12 घंटे पूर्व से सूतक काल आरंभ होता है. सूतक काल में मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं, इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. 04 दिसंबर 2021 को सूर्य ग्रहण के दिन राहु वृषभ राशि और केतु वृश्चिक राशि में मौजूद रहेगा. इस दिन सबसे अधिक हलचल वृश्चिक राशि में देखने को मिलेगी, इस दिन बुध, सूर्य और चंद्रमा भी मौजूद रहेंगे. वृश्चिक राशि में इस दिन चार ग्रहों की युति बनेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें