आश्विन का महीना होता है मां दुर्गा को समर्पित, घी का दान करने से बढ़ेगा सौंदर्य

Anuradha Raj, Last updated: Fri, 24th Sep 2021, 1:34 PM IST
  • आश्विन के महीने का हिंदू धर्म में बेहद ही महत्व होता है. ऐसा कहा जाता है कि ये महीना मां दुर्गा को समर्पित होता है. ऐसे में कुछ उपाय है जिसे अपनाकर मां दुर्गा की कृपा आप अपने ऊपर बनाए रख सकते हैं.
मां दुर्गा का आगमन

वर्ष का सातवां महीना हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन को माना जाता है. ये महीना मां दुर्गा को समर्पित होती है, ऐसे में भगवान सूर्यदेव की उपासना बहुत ही ज्यादा लाभदायक मानी जाती है. ऐसी मान्यता है कि  अश्विन मास की पूर्णिमा को समुद्र मंथन के दौरान माता लक्ष्मी उत्पन्न हुई थीं.  इसके साथ एक और मान्यता ये भी है कि माता लक्ष्मी शरद पूर्णिमा की रात्रि में पृथ्वी पर भ्रमम करती हैं. प्रतिदिन इस महीने में घी के दान से सौंदर्य की प्राप्ति होती है. आश्विन महीने में जो लोग भी दान-धर्म का काम करते हैं उन्हें दोगुणा फल मिलता है. इस महीने में कोशिश करें कि आपका मन शांत रहे.

 कई त्योहार आश्विन महीने में आते हैं. देवी-देवताओं और पितरों की इस महीने में विशेष रूप से पूजा होती है. इस महीने की शुरुआत कृष्ण पक्ष से होती है, शुरुआत के दिन पितरों को समर्पित होता है जिसे पितृपक्ष के नाम से जाना जाता है. कृष्ण पक्ष को जो एकादशी पड़ती है उसे इंदिरा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. भगवान श्री हरि विष्णु की इस दिन विधि विधान के संग पूजा-अर्चना करनी चाहिए.पितृ पक्ष में इंदिरा एकादशी आती है, ऐसे में इसका विशेष महत्व होता है. 

Diwali 2021: इस दिन मनाई जाएगी दिवाली, जानें मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन मुहूर्त और पूजा विधि

तो वहीं मां दुर्गा की उपासना का महापर्व नवरात्र शुक्लपक्ष में आता है. इस महीने में आपकी जितनी क्षमता हो उसके अनुसार तिल और घी का दान देना चाहिए. आश्विन के महीने में कोई भी मांगलिक काम जैसे विवाह संबंधी कार्य, गृह प्रवेश, नए कार्य की शुरुआत नहीं करनी चाहिए.इस महीने में हो सके तो करेला और दूध का सेवन ना करें. मांस-मदिरा का सेवन तो इस महीने में भूल कर भी नहीं करना चाहिए. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें