Shanidev: शनिवार को इन चीजों की नहीं करनी चाहिए खरीदारी, शनिदेव हो सकते हैं नाराज

Priya Gupta, Last updated: Sat, 16th Oct 2021, 1:52 PM IST
  • शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. विधि-विधान से शनिदेव की पूजा की जाती है, जिससे उनकी कुदृष्टि न पड़ सके. हालांकि कई बार अनजाने में ही लोग कुछ ऐसा काम कर जाते हैं जिससे कि शनिदेव नाराज हो जाते हैं.
शनिवार को इन चीजों की नहीं करनी चाहिए खरीदारी

हिंदू धर्म में हर दिन की अलग-अलग विशेषताएं हैं. सातों दिन किसी न किसी देवी देवताओं से जुड़े होते हैं. जैसे मंगलवार को बजरंगली, सोमवार को शिव जी जी और बुधवार भगवान गणेश का वार माना जाता है. मान्यता है कि शनिवार को शनिदेव की पूजा अर्चना करने से शनिदेव प्रसन्न हो. जब शनिदेव प्रसन्न होते हैं जो जीवन में किसी भी तरह की कोई बाधा नहीं आती है. शनीदेव हर मनोकामना पूरी करते हैं. शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. विधि-विधान से शनिदेव की पूजा की जाती है, जिससे उनकी कुदृष्टि न पड़ सके. हालांकि कई बार अनजाने में ही लोग कुछ ऐसा काम कर जाते हैं जिससे कि शनिदेव नाराज हो जाते हैं.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से उनकी पूजा अर्चना करने के साथ ही शनिवार के दिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिनकी खरीदारी से बचना चाहिए. अगर उन चीजों की खरीदारी कर ली जाती है तो इससे शनि देव के क्रोधित होने की आशंका बढ़ जाती है.

Sharad Purnima 2021: जानें कब है शरद पूर्णिमा, शुभ मुहूर्त पर करें मां लक्ष्मी की पूजा

शनिदेव को न्याय का देवता भी कहा जाता है. मान्यतानुसार शनिदेव अपने भक्तों और अच्छे कर्म करने वाले लोगों को समस्त तकलीफों से बचाएं रखते हैं और उनके दुख-दर्द को हमेशा दूर करते हैं. वहीं, बुरे कर्म करने वाले लोगों और शनिदेव को नाराज करने वाले लोगों को वे कड़ा दंड देते हैं. जिन्हें शनिदेव का आशीर्वाद मिल जाता है वे जीवन में सदा खुश रहते हैं. वहीं शनिदेव जिस पर अपनी दृष्टि डाल देते है उसका जीवन परेशानियों के बीच गुजरता है.

शनिवार को इन चीजों को न खरीदें

शनिवार के दिन शनिदेव की विधि-विधान से पूजा करने पर शनिदेव प्रसन्न होते हैं, लेकिन ये भी ध्यान रखें कि शनिवार को ऐसी कोई भी चीज नहीं खरीदना है जिससे शनिदेव नाराज हो जाएं. शनिवार के दिन लोहा या लोहे से बनी किसी चीज की खरीदारी नहीं करना चाहिए, इससे शनिदेव अप्रसन्न होते हैं. ये बात तो हम सभी जानते हैं. लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि शनिवार के दिन सरसों का तेल, काले रंग की कोई भी चीज़, काला तिल, नमक और झाड़ू को भी नहीं खरीदना चाहिए. आप अगर ऐसा करते हैं तो शनिदेव आपसे रुष्ट हो सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें