Durga Puja Look: दुर्गा पूजा में सेलेब्रिटीज की तरह आप भी अपना सकते हैं स्टाइलिश लुक, दिखे सबसे सुंदर

Priya Gupta, Last updated: Wed, 29th Sep 2021, 9:47 AM IST
  • बंगाल के विभिन्न शहरों में होने वाली दुर्गा पूजा की रौनक देखती ही बनती है. बड़े-बड़े पंडाल और आकर्षक मूर्तियों के साथ शानदार तरीके से बंगाली समाज देवी दुर्गा की पूजा करता है.
दुर्गा पूजा में सेलेब्रिटीज की तरह आप भी अपना सकते हैं स्टाइलिश

दुर्गा पूजा हर साल पूरे भारत में धूमधाम से मनाई जाती है. दुर्गा पूजा की एक अलग धूम देखने को मिलती है. बंगाली रिवाज से वहां पर बेहतरीन तरीके से दुर्गा पूजा मनाया जाता है. बंगाल के विभिन्न शहरों में होने वाली दुर्गा पूजा की रौनक देखती ही बनती है. बड़े-बड़े पंडाल और आकर्षक मूर्तियों के साथ शानदार तरीके से बंगाली समाज देवी दुर्गा की पूजा करता है. जिस दिन मां दुर्गा को विदा किया जाता है यानी जिस दिन प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाया जाता है, उस दिन बंगाल में सिंदूर खेला किया जाता है.

दुर्गा पूजा में बंगाल समेत बिहार, झारखंड, उडीसा, असम जैसे राज्यों में वृहत रूप से सेलिब्रेट किए जाने वाले इस पर्व की बात हो तो बंगालियों का सिंदूर खेला और लाल पाड़ वाली सफेद साड़ी भी आंखों के सामने जरूर आने लगती हैं. पारंपरिक रूप से शुभ मानी जाने वाली लाल पाड़ में व्हाइट साड़ी बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स को भी बहुत पसंद है. आप भी पूजा के दौरान सेलेब्स के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर अपना साड़ी लुक प्लान कर सकती हैं. इस दुर्गा पूजा आप भी अपने स्टाइलिश दिख सकते हैं.

बिपाशा बसु की तरह प्योर लाल पाड़ वाली साड़ी के साथ रेड बिंदी और कैट आई मेकअप से पाएं प्योर बंगाली बाला वाला लुक अपना सकते हैं. इस लुक को कंप्लीट करते हुए बिपाशा ने रेड लिप्स और गोल्डन जूलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया है.

बिपाशा बसु

अगर आपको साड़ी पहनना नहीं आता है, तो आप अपने कलेक्शन में शामिल करिए जैकलिन फर्नांडिस की तरह ये प्रीड्रेप्ड साड़ी लुक. जैकलिन का ये लुक हर कोई ट्राय कर सकता है, कॉलेज गोअर से लेकर ऑफिस गोअर तक.

जैकलिन फर्नांडिस

बंगाली मूल की एक्ट्रेस और विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन दुर्गा पूजा के दौरान एंजॉय करने और पूजा पंडाल जाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. दुर्गा पूजा के दौरान शेयर किया गया ये साड़ी लुक बताता है कि वो दिल से एक रियल बंगाली बाला हैं. सुष्मिता की तरह आप भी एम्ब्रॉयडर्ड बॉर्डर, बड़ी बिंदी और चोकर नेकलेस के साथ कंप्लीट करें.

शिल्पा शेट्टी

पारंपरिक व्हाइट साड़ी के साथ रेड बॉर्डर वाली साड़ी की जगह पूजा एंजॉय करने के लिए शिल्पा शेट्टी की तरह ऐसी साड़ी पहनें जिसमें रेड के साथ और दूसरे रंग भी यूज किए गए हों. इस तरह की साड़ी स्टाइलिश दिखती है और कहीं भी पहनी जा सकती है.

भाग्यश्री

व्हाइट साड़ी पर लाल पाड़ में कई तरह के डिजाइन, फेब्रिक और रेंज की साड़ी मार्केट में मिलती है और इनमें गोल्डन, सिलवर वर्क भी दिखता है. दुर्गा पूजा में अपने सभी लुक्स को प्लान करते हुए कलेक्शन में भाग्यश्री की तरह ऐसी हैंडलूम सिल्क पहनें जिसमें गोल्डन थ्रेड और जरी मिक्स किया गया हो.

 अनुपमा

टीवी सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने लाल पाड़ वाली साड़ी के साथ गोल्ड बैंगल्स और गोल्डन नेकलेस सेट पहना है. रुपाली का ये लुक बंगाली बालाओं का, खासकर नई दुल्हन या शादी शुदा महिलाओं का ये पारंपरिक लुक है. रुपाली की तरह आप भी गोल्डन अंगूठी भी पहन सकते हैं. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें