Chandra Grahan 2021: ग्रहण के समय सोना पड़ सकता है भारी, जानिए वजह

Smart News Team, Last updated: Fri, 19th Nov 2021, 3:15 PM IST
  • चंद्र ग्रहण को लेकर कई सावधानियां बरतने को कहा जाता है. जैसे भोजन करना, सोना ऐसी कई चीजें हैं जो करने से मना की जाती है. चंद्र ग्रहण होने के साथ लोगों को इससे जुड़े प्रभावों के बारे में भी जानना आवश्यक है.
ग्रहण के समय सोने से हो सकती है कई समस्याएं.

मेरठ. आज का दिन काफी विशेष है. एक ओर कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी है. ज्योतिष व धार्मिक दृष्टि से चंद्र ग्रहण का खास महत्व है. चंद्रग्रहण को लेकर कई सावधानियां बरतने को कहा जाता है. जैसे भोजन करना, सोना ऐसी कई चीजें हैं जो करने से मना की जाती है. चंद्र ग्रहण होने के साथ लोगों को इससे जुड़े प्रभावों के बारे में भी जानना आवश्यक है. लोगों के मन में इससे जुड़ी कई बातों को लेकर दुविधा होती है. ग्रहण के दौरान सोना क्यों नहीं चाहिए हम आपको इस बारे में बताएंगे...

ग्रहण के दौरान सोने को लेकर लोगों में स्पष्टता नहीं है. इसके साथ ही कई ऐसे काम हैं जिनको ग्रहण के समय नहीं करना चाहिए. शास्त्रों के मुताबिक ग्रहण के समय नहीं सोना चाहिए. दरअसल ग्रहण के दौरान सूतक काल लग जाता है इसलिए सूतककाल में बहुत से काम नहीं करना चाहिए. उनमें से एक है सोना.

Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा के दिन आज मां लक्ष्मी के सामने जलाएं ये दीप, आय में होगी वद्धि

सोने से हो सकती है कई समस्याएं

हमारे देश में प्राचीनकाल से ही ऐसी मान्यताएं है जिसमें सूतक का समय को अशुभ माना जाता है. यह एक ऐसी अवधि होती है जिसमें शुभ कार्य करने वर्जित होते है. इसी के चलते ग्रहण में व्यक्ति को सोना नहीं चाहिए. मान्यता है कि इस समय आराम करने या सोने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इन्हीं दुष्प्रभाव से बचने के लिए ग्रहण के दौरान सोने से मना किया जाता है.

दूषित ऊर्जा का होता है संचार

दरअसल जब हम सो रहे हैं होते हैं तो हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता हैं और दिन भर हम इसी ऊर्जा का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में जब हमारी दिनभर की ऊर्जा खत्म हो जाती हैं तो उस ऊर्जा को वापस लाने के लिए हमें रात में सोना पड़ता हैं. और सिर्फ मनुष्य ही नहीं बल्कि इस धरती पर रहने वाले हर जीव-जन्तु सोते है, सोने के दौरान ब्रह्मांड की, वायुमंडल की अच्छी ऊर्जा आपके अंदर प्रवेश करती हैं और यह ऊर्जा सभी की जरूरत होती हैं, लेकिन ग्रहण के दौरान अच्छी ऊर्जा के साथ-साथ ग्रहण की दूषित ऊर्जा भी मिश्रित हो जाती हैं. इसलिए ग्रहण के दौरान सोने के लिए मना किया जाता है.

Lunar Eclipse: क्यों लगता है चंद्र ग्रहण ? जानिए पौराणिक कथा, क्या कहता है साइंस

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें