आज है विनायक चतुर्थी, अगर चाहते हैं भगवान श्रीगणेश को करना प्रसन्न करें ये काम

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Jul 2021, 10:39 AM IST
  • 13 जुलाई यानी आज आषाढ़ मास का शुक्ल पक्ष है जिसके कारण आज ही विनायक चतुर्थी भी है. ऐसे में ये दिन भगवान श्रगणेश को ही समर्पित माना जाता है. इस दिन विघ्नहर्ता की विधि-विधान से पूजा की जाती है.
विनायक चतुर्थी

आज यानी 13 जुलाई को आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष को पड़ने वाली विनायक चतुर्थी है. भगवान श्रीगणेश को चतुर्थी तिथि समर्पित होती है. हिंदू पंचांग पर गौर करें तो चतुर्थी  तिथि हर महीने में दो बार आती है. एक तो कृष्ण पक्ष को आती है और दूसरी शुक्ल पक्ष को आती है. जो चतुर्थी शुक्ल पक्ष को पड़ती है वो विनायक चतुर्थी कहलाती है. ऐसा माना जाता है कि जो लोग विघ्नहर्ता की विनायक चतुर्थी को विधि विधान से पूजा करते हैं, या व्रत रखते हैं तो उनको सभी कभी से निदान मिल जाता है. साथ ही बिगड़े काम भी बन जाते हैं. 

विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को करना है प्रसन्न तो ये काम करना कभी ना भूलें

भगवान गणेश को आज यानी विनायक चतुर्थी के दिन पूजा के समय दूर्वा घास जरूर अर्पित करें. जो लोग ऐसा करते हैं कहा जाता है उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है.भगवान श्रीगणेश को आज दे दिन मोदक का भोग जरूर चढ़ाएं. ऐसा करने से ये मान्यता है कि भगवान श्रीगणेश प्रसन्न हो जाते हैं. अगर आप विनायक चतुर्थी के दिन भगवान श्रीगणेश को सिंदूर अर्पित करते हैं तो उससे आपको कष्टों से मुक्ति मिल जाती है.

भाई-बहन समते 6 घंटे पहले ही भगवान जगन्नाथ पहुंच जाएंगे मौसी के घर, जाने कारण

आषाढ़ विनायक चतुर्थी 2021 का ये है शुभ योग

8 बजकर 24 मिनट तक 13 जुलाई को तृतीया तिथि थी, जिसके बाद चतुर्थी तिथि शुरू हो चुकी है. दोपहर 2 बजकर 49 मिनट तक आज सिद्धि योग रहने वाला है. ज्योतिष लोग ऐसा मानते हैं कि सिद्धि योग में जो भी काम किया जाता है वो जरूर सफल होता है.

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें