डांस सीखते हुए लड़की के साथ हुआ कुछ ऐसा, Viral Video देखकर नहीं रोकेगी हंसी

Ruchi Sharma, Last updated: Mon, 20th Dec 2021, 11:53 AM IST
  • सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डांस स्टेप करने के दौरान एक लड़की धड़ाम से गिर जाती है. वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो को दो हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है जबकि तीन हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
डांस सीख हुए लड़की के साथ हुआ कुछ ऐसा, Video देखकर नहीं रोकेगी हंसी

आजकल हर किसी में डांस के लिए दीवानगी देखी जा रही है.आए दिन सोशल मीडिया पर डांस के तमाम वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ डांस के वीडियो इतने गजब के होते हैं कि उन्हें बार-बार देखने का मन करता है. तो वहीं कुछ इतने मजेदार होते हैं कि उन्हें देखकर हंसी छूट जाती हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही डांस का क्रेजी वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आप हंसी रोक नहीं पाएंगे. इस वीडियो में डांस स्टेप करने के दौरान एक लड़की धड़ाम से गिर जाती है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़कियां छत पर डांस कर रहीं हैं. इनमें से एक लड़की दूसरी को डांस स्टेप सिखाती नजर आ रही है, जबकि दूसरी लड़की सीख स्टेप को कॉपी करती है. छत पर दोनों लड़कियों के बीच में थोड़ा पानी जमा है. डांस पहली लड़की कुछ स्टेप करके दिखाती है. इसके बाद उसे करने का नंबर दूसरी का होता है. वह जैसे ही स्टेप करने के लिए पहला कदम उठाती है कि पानी में फिसलकर पीठ के बल गिर जाती है. टीचर तुरंत उसे उठाकर बैठाती है.

 

 

हजारों लोगों ने देखा वीडियो

वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो को दो हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है, जबकि तीन हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर हंसी का इमोजी बनाकर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें