Video: नीचे उतरने के लिए शार्टकट तरीका अपनाती है बिल्ली, फिर ऐसे पड़ गया भारी

Ruchi Sharma, Last updated: Wed, 26th Jan 2022, 8:54 AM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वीडियो में बिल्ली छत से उतरने के लिए शॉर्टकट तरीका अपनाती है, लेकिन वह शॉर्टकट उसे भारी पड़ जाता है. वीडियो को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
बिल्ली छत से उतरने के लिए शॉर्टकट तरीका (तस्वीर-साभार सोशल मीडिया )

हर इंसान काम को जल्दी से निपटाने का शॉर्टकट तरीका ढूंढता है. चाहे वह कोई काम हो या कहीं जाना हो. रास्ते से लेकर काम तक हर इंसान शॉर्टकट तरीका अपनाना चाहता है, वहीं जानवर भी शार्टकट तरीका अपनाने से पीछे नहीं हटे. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रही है. यह वीडियो बिल्ली का है. वीडियो में बिल्ली छत से उतरने के लिए शॉर्टकट तरीका अपनाती है, लेकिन वह शॉर्टकट उसे भारी पड़ जाता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिल्ली छत से उतरने के लिए किस तरह शॉर्टकट अपनाती है और ऊपर वाले फ्लोर से नीचे वाले फ्लोर पर आने के लिए वह सीधे नीचे वाले फ्लोर की बाहरी दीवार पर कूद जाती है. इसके बाद वह उससे भी नीचे उतरने के लिए फिर से कूदती है, लेकिन इस बार उसका निशाना गड़बड़ हो जाता है और वह बाहरी दीवार के बजाय सीधे जमीन पर आकर धड़ाम से गिर पड़ती है. उसके बाद वह जल्दी से वहां से भाग जाती है, लेकिन जिस तरह से वह नीचे गिरी, उसे काफी चोट लगी होगी.

 

 

एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. वीडियो को yourcatstagram नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. जबकि साढ़े 4 लाख से भी अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.

लोगों ने किया खूब कमेंट

वायरल वीडियो को देखकर लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘उसने सचमुच घर से भागने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी’, जबकि एक अन्य यूजर ने बिल्ली के इस कारनामे को पागलपन करार दिया है. इसके अलावा कई लोगों ने सेड इमोजी बनाया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें