Viral Video: मोह-मोह के धागे पर दादी ने बांधा समा, सुनते रह गए लोग

Ruchi Sharma, Last updated: Mon, 3rd Jan 2022, 4:44 PM IST
  • 63 साल की दादी रवि बाला शर्मा, जिनके डांस वीडियो अक्सर वायरल होते रहते है एक और नए वीडियो के साथ वापस आ गईं हैं. इस बार वे किसी गाने पर डांस नहीं बल्कि फिल्म दम लगा के हईशा के प्रसिद्ध गीत मोह मोह के धागे गाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
Viral Video: मोह-मोह के धागे पर दादी ने बांधा समा, सुनते रह गए लोग

देसी दादी रवि बाला शर्मा, जिनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. देसी दादी अब नए वीडियो के साथ वापस आ गई है. इस नए वीडियो में दादी डांस करते हुए नहीं बल्कि गाना गाते हुए दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में 63 साल की देसी दादी रवि बाला शर्मा ने 2015 की फिल्म 'दम लगाके हईशा' का सबसे चर्चित गाना 'मोह मोह के धागे' गाते हुए दिखाई दे रही हैं. उनकी आवाज निश्चित रूप से आपके मूड को शांत करेगी और आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगी.

वायरल हो रहे वीडियो में रवि बाला को गाना गाते हुए देखा जा सकता है. इस गानो को मूल रूप से मोनाली ठाकुर ने गाया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि देसी दादी रवि बाला ने गाना गाने के दौरान एक सुंदर ग्रे और गोल्डन रंग की साड़ी पहनी है. और चेहरे पर मुस्कान के साथ भावपूर्ण ढंग से गाना गा रही हैं. हमें यकीन है कि हमारी तरह आपको भी उनकी सुरीली आवाज से प्यार हो जाएगा. रवि बाला के इस गाने के वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया है और अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है.

एक लाख लोगों ने देखा वीडियो

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि 'मेरा पहला कवर. उम्मीद है कि आप को यह पसंद आएगा. इस साथ ही उन्होंने ने हैशटैग #ageisjustanumber लिखा है.' वीडियो शेयर किए जाने के बाद, वीडियो को एक लाख के करीब लोगों ने देखा लिया है. जबकि 10 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो लाइक किया है. नेटिज़न्स देसी दादी की परफॉर्मेंस से पूरी तरह प्रभावित हुए और तारीफों के साथ खूब सारे कमेंट भी कर रहे हैं.

 

 

लोगों ने किया खूब कमेंट

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "कमल जी," जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'आपकी आवाज उतनी ही खूबसूरत है जितनी आप हैं'. वहीं तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि 'आप बहुत टैलेंटेड हो.' एक चौथे यूजर ने कहा कि 'डांस के साथ-साथ आपकी आवाज भी काफी सुरीली है.'

बता दें कि 'मोह मोह के धागे' आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर अभिनीत 2015 की फिल्म 'दम लगा के हईशा' का एक गाना है. जिसे मोनाली ठाकुर ने स्वर दिए हैं और संगीत अनु मलिक ने दिया है. गाने के बोल वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें