Video: दोस्तों के संग वॉलीबॉल खेलते नजर आया कुत्ता, लोग देखकर रह गए हैरान

Ruchi Sharma, Last updated: Sat, 22nd Jan 2022, 4:37 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुत्ते को वॉलीबॉल खेलते देखा जा सकता है. कुत्ता कुछ लोगों के साथ मजे से वॉलीबॉल खेलता नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
वॉलीबॉल खेलता कुत्ता (तस्वीर-साभार सोशल मीडिया )

ये तो हम सब जानते हैं कि कुत्ते वफादार होते हैं. पर ये स्मार्ट भी उतने ही होते हैं. खेलने-कूदने, दौड़ने-भागने से लेकर मालिकों के लिए बाजार से कुछ लाने या उनके साथ बाहर घूमने जाने तक, हर काम कुत्ते बखूबी करते हैं. इसी क्रम में कुत्ते का इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुत्ते को वॉलीबॉल खेलते देखा जा सकता है. कुत्ता कुछ लोगों के साथ मजे से वॉलीबॉल खेलता नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीन लोग किसी बीच पर वॉलीबॉल खेल रहे होते हैं और उनके साथ एक कुत्ता भी खेल रहा होता है. कुत्ते को भी उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर चुन लिया है और एक तरफ दो लोगों की टीम है, जबकि दूसरी तरफ कुत्ते को मिलाकर टीम बनाई गई है. हालांकि कुत्ते इंसानों की तरह ही वॉलीबॉल खेल रहा है. जब भी उसके पास बॉल आ रहा है, वह उसे अच्छी तरह से मारता है. इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि कुत्ते के साथ मिलकर जिस शख्स ने अपनी टीम बनाई थी, वह आखिर में जीत जाता है. यह बेहद ही हैरान करने वाला नजारा था.

 

 

34 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

यह वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @DannyDeraney नाम की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘क्योंकि आप एक डॉगी को बीच वॉलीबॉल खेलते हुए देखना चाहते हैं’. महज 22 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 34 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 1200 से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

लोगों ने किया खूब कमेंट

कई लोगों ने वीडियो देख कर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘इसे एक ओलंपिक खेल बनाने की जरूरत है’, जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट करके कुत्ते को भविष्य का ओलंपियन बताया है. इसी तरह एक और यूजर ने कुत्ते को प्रतिभाशाली बताया है और लिखा है कि इसे तो फिल्मों में होना चाहिए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें