पाकिस्तान में अक्षय रवीना की टिप टिप बरसा पानी पर ऋतिक स्टाइल में डांस से लगी आग

Ruchi Sharma, Last updated: Thu, 6th Jan 2022, 8:29 PM IST
  • सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के मेंबर आमिर लियाकत हुसैन गजब का डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो पाकिस्तान से वायरल हुआ है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो देखकर लोग उनके फैन हो गए हैं जबकि पाकिस्तानी यूजर्स नाराज हो गए हैं.
Video: पाकिस्तानी सांसद ने टिप टिप बरसा पर डांस कर लगा दी आग, पाक फैंस हुए नाराज

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के सुपरहिट गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ ने तहलका मचा दिया है. हर दिन इस गाने पर नए-नए लोगों के जबर्दस्त डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में अब सोशल मीडिया पर एक और धमाकेदार डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि वीडियो में पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के मेंबर आमिर लियाकत हुसैन गजब का डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो पाकिस्तान से वायरल हुआ है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो देखकर लोग उनके फैन हो गए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो किसी शादी या फिर किसी अन्य कार्यक्रम का है जिसमें उनके आसपास कुछ लोग और महिलाएं नजर आ रही हैं. सांसद आमिर लियाकत ऑफ-व्हाइट कुर्ता पायजामा और ब्राउन नेहरू जैकेट पहने हुए है. उनके डांस पर सभी की नजरें जमी हुई हैं. उनके मूव्स और स्टेप्स काफी कमाल हैं. वो दो लड़कियों के साथ 'टिप-टिप बरसा पानी' पर डांस करते हैं. इनकी खूब तारीफ भी वीडियो के अंदर और सोशल मीडिया पर हो रही है.

 

 

 

 

एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

उनके डांस को देखकर आसपास के लोग भी झूम पड़ते हैं और उनके लिए सीटियां बजने लगती हैं लोग उनको चीयर करने लगते हैं, कई लोग उनका वीडियो रिकॉर्ड भी करते हैं. वीडियो को कई प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.

कुछ लोगों को नहीं पसंद आया अंदाज

सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. लोग डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बहुत से पाकिस्तानी यूजर्स हैं, जिन्हें नेशनल असेंबली के मेंबर का यह अंदाज पसंद नहीं आया. सांसद को इस तरह डांस करते हुए देखकर वे उनसे नाराज हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'वाह! आग लगा दी.'

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें