Valentine Day Gift Idea: इस वैलेंटाइन डे फूल और चॉकलेट नहीं,पार्टनर को दें ये खास गिफ्ट
- 14 फरवरी को कपल और लव बर्ड्स वैलेंटाइन डे का दिन सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन कपल एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं. लेकिन गिफ्ट के तौर पर इस बार फूल और चॉकलेट नहीं बल्कि कुछ स्पेशल गिफ्ट दें, जिसे देखकर आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

वैलेंटाइन वीक के बाद अब आखिरकार वो दिन भी आ ही गया, जिसका इंतजार कपल और लव बर्ड्स को बेसब्री से होता है. सोमवार 14 फरवरी को कपल वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेंगे. इस दिन कपल एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं और गिफ्ट देते हैं. गिफ्ट के बिना तो वैलेंटाइन डे का दिन फीका-फीका सा लगता है. लेकिन लोगों को समझ नहीं आता है कि इस खास मौके पर आखिर क्या गिफ्ट दिया जाए. ऐसे में वो चॉकलेट या फूल को ही गिफ्ट के रूप में चुन लेते हैं.
लेकिन इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर को सिर्फ चॉकलेट या फूल नहीं बल्कि कुछ स्पेशल गिफ्ट दें, जिससे कि उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाए. यहां हम आपको बता रहे हैं वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट के लिए कुछ बेहतरीन आइडिया.
Valentine's Day 2022: शादीशुदा कपल ऐसे मनाएं वैलेंटाइन डे, प्यार हो जाएगा जवां
स्मार्ट वॉच- पार्टनर के लिए इस बार वैलेंटाइन डे पर स्मार्टवॉट गिफ्ट कर सकते हैं. गिफ्ट के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है. मार्केट में आपको 2 से 3 हजार में शानदार स्मार्टवॉच मिल जाएगी. स्मार्टवॉच में ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, स्टेप काउंट और ब्लड ऑक्सीजन मापने जैसे खास फीचर्स भी होते हैं इससे गिफ्ट के तौर पर फिटनेस का भी ध्यान रखा जा सकता है.
पावर बैंक- आजकल हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है. कभी कभी ऐसा होता है कि हम चार्ज करना भूल जाते हैं. या फिर कभी ऐसी जगह चले जाते हैं जहां चार्ज करने की सुविधा नहीं होती है. ऐसे में आप इस वैलेंटाइन डे पार्टनर को पावर बैंक गिफ्ट कर सकते हैं. इससे आपकी बात और मैसेज में कोई रुकावट नहीं आएगी.
ब्यूटी प्रोडक्ट्स- लड़का हो या लड़की आजकल की लाइफ में हर किसी को स्किन का ख्याल रखने की जरूरत होती है. इसलिए वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर को गिफ्ट के तौर पर मेकअप किट का सेट दे सकते हैं. मेल पार्टनर को आप मेन्स ब्यूटी प्रोडक्ट्स दे सकती हैं. वहीं लड़कियों को एक मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं.
Valentine Day 2022: कोरोना वायरस में कैसे मनाएं वैलेंटाइन डे, इन बातों का रखें ख्याल
अन्य खबरें
Chocolate Day 2022: इस ट्रिक से तीखे चॉकलेट में आया मिठास, जानें 4 हजार साल पुराना इतिहास
Ratha Saptami 2022: 07 फरवरी को है रथ सप्तमी, जानें सूर्यदेव की पूजा विधि, मुहू्र्त और महत्व
Saraswati Puja 2022: चार भुजाधारी हैं देवी सरस्वती, क्या है मां शारदे की हर भुजा का अर्थ
Amavasya 2022: सोमवती अमावस्या आज, उभयचर और चतुर्ग्रही योग में होगी पूजा-पाठ