Video: मास्क की जगह महिला की चड्ढी पहनकर फ्लाइट में चढ़ा शख्स, देखते रह गए लोग

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 17th Dec 2021, 4:44 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक शख्स ने मुंह पर महिला की अंडरवियर पहनकर प्लेन में बैठ गया. उसे देखने के बाद प्लेन के अधिकारियों ने आपत्ति जताई और जबरदस्ती प्लेन से उतार दिया. 
Video: मास्क की जगह महिला की चड्ढी पहनकर फ्लाइट में चढ़ा शख्स, देखते रह गए लोग

कोरोना वायरस महामारी के साथ अब नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' ने पैर पसार लिया है. वायरस के प्रकोप से बचने के लिए फेस मास्क सबसे ज्यादा जरूरी बताया जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि मास्क पहनना बचाव के सबसे महत्वपूर्ण उपायों में एक हैं. इसके बाद भी कुछ लोग बिना मास्क के पब्लिक प्लेस में घूमते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां मास्क ना होने की वजह से एक शख्स मुंह पर महिला की अंडरवियर पहनकर प्लेन में बैठ गया. उसे देखने के बाद प्लेन के अधिकारियों ने आपत्ति जताई और जबरदस्ती प्लेन से उतार दिया. 

यह शख्स अमेरिका का रहने वाला है. जब शख्स ने रेड अंडरवियर का मास्क बनाकर लगाया तो विमान के क्रू मेंबर भड़क गए. उन्होंने कहा कि इस पैसेंजर को विमान से उतार दिया जाए. बिना मास्क वाले व्यक्ति को विमान से उतार दिया गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान का स्टाफ पैसेंजर से सवाल करता नजर आ रहा है. वह फोर्ट लॉडरडेल से वाशिंगटन के लिए जा रहा था. वीडियो में फ्लाइट अटेंडेंट को यह कहते हुए सुना जा सकता है, आपको विमान से उतरना होगा. हम आपको यात्रा नहीं करने देंगे.

 

 

 

मास्क के नियमों का नहीं किया पालन

द मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्स4 के फुटेज में पैसेंजर जेन पूछते है कि उन्हें क्यों उतारा जा रहा है. तब कर्मचारी जवाब देते हैं कि आप ने मास्क के नियमों का पालन नहीं किया. फ्लोरिडा के जेन ने दावा किया कि अंडरवियर टीएसए गाइडलाइन में आता है. यूनाइटेड एयरलाइन की वेबसाइट के मुताबिक, मास्क मुंह और नाक को पूरी तरह से ढकने में सक्षम होना चाहिए. यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा है कि जेन नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. एक प्रवक्ता ने कहा, पैसेंजर मास्क के नियमों का पालन नहीं कर रहा था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें