Wednesday Puja- बुधवार को गणेश जी की पूजा में करें इन मंत्रों का उच्चारण, बनेगें सारे बिगड़े काम
- श्री गणेश को प्रथम पूज्यनीय माना गया है. हर शुभ कार्य में सबसे पहले विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा की जाती है. वहीं बुधवार गणेश भगवान का दिन होता है. इस दिन पूजा करवे के भगवान गणेश प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं.

हिन्दू धर्म में वैसे तो सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी देवी- देवता के लिए खास माना जाता है. मान्यता है कि सप्ताह के सातों में दिन में जो दिन जिस देवी देवता को समर्पित होता अगर उस दिन उनकी पूजा की जाए जो कहा जाता है कि भगवान शीघ्र प्रसन्न होकर वरदान देते हैं. आज बुधवार है और बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है साथ ही विघ्नहर्ता भक्तों के सारे कष्ट दूर कर देते हैं.
बुधवारा को भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है. लेकिन पूजा के साथ ही अगर आप इन मंत्रों का उच्चारण करते हैं तो जीवन के सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है. इतना ही नहीं किस्मत के बंद दरवाजे भी खुलने लगते हैं. बुधवार के दिन अगर बताए गए इन मंत्रों का जाप करेंगे तो सारे बिगड़े काम भी बन जाएंगे और भगवान गणेश आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगे.
जानें कब है जीवित्पुत्रिका व्रत? जितिया व्रत कथा, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
दरिद्रता मुक्ति मंत्र-
।। ॐ गं लक्ष्यौ आगच्छ आगच्छ फट्।।
।। ॐ श्री गणेश ऋण छिन्धि वरेणय हुं नम: फट।।
गृह कलेश दूर करने के लिए मंत्र-
।। ॐ गंलौं गं गणपते नम:।।
संतान प्राप्ति के लिए मंत्र-
।। गं गणपत्ये पुत्र वरदाय नम:।।
बुधवार को 21 बार इस गणेश मंत्र का उच्चारण करने से सारे बिगड़े काम बनते हैं-
त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय।
नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।
ग्रह दोष और शत्रुओं से बचाव के लिए मंत्र-
गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:।
नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक:।।
धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।
गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम्।।
अन्य खबरें
जानें कब है जीवित्पुत्रिका व्रत? जितिया व्रत कथा, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
श्रीराम रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से भगवान राम प्रसन्न होकर करते हैं रक्षा
भगवान शिव को करना है प्रसन्न तो सोमवार को करें शिव मानस स्त्रोत और इन मंत्रों का जाप
Vishwakarma Puja 2021: 17 सितंबर को है विश्वकर्मा पूजा, जानिए पूजा विधि, मुहूर्त और कथा