शनिवार के दिन होने वाला है क्या शुभ और अशुभ, पढ़े पंचांग
- आज यानी 14 अगस्त को शनिवार पड़ा है. ऐसे में ये जानना बेहद ही जरुरी है कि इस दिन क्या शुभ और क्या अशुभ है. आइए इस पोस्ट के जरिए जानते हैं.

हिंदू पंचांग के अनुसार 14 अगस्त को शनिवार पड़ रहा है. ऐसे में ये जानना बेहद जरुरी है कि इस दिन क्या शुभ है और क्या अशुभ है. देखा जाए तो हिंदू धर्म में ज्यादातर लोग पंचांग को खूब फॉलो करते हैं. इतना ही नहीं बल्कि पंचांग के अनुसार ही शुभ और अशुभ कार्य का डिसीजन भी लेते हैं. ऐसे में जिन लोगों के पास पंचांग नहीं होता है वो लोग ऑनलाइन पंचांग देखते की कोशिश करते हैं, या फिर उसे जुड़ी कोई आर्टिकल ढूंढते हैं. ऐसे में अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि शनिवार के दिन क्या शुभ और अशुभ है.
आज का पंचांग-तिथि षष्ठी- 11 बजकर 50 ए एम तक
आज सूर्योदय- सूर्यास्त और चंद्रोदय- चंद्रास्त का समय
सूर्योदय का समय- 5 बजकर 49 ए एम
सूर्यास्त का समय- 7 बजकर 2 पी एम
चंद्रोदय का समय- 10 बजकर 17 ए एम
चंद्रास्त का समय- 10 बजकर 17 पी एम
नक्षत्र:
चित्रा- 6 बजकर 56 ए एम तक
स्वाती- 5 बजकर ए एम, से 15 अगस्त तक
आज का करण
तैतिल- 11 बजकर 50 ए एम तक
गर- 10 बजकर 52 पी एम तक
आज का योग
शुभ- 11 बजकर 13 ए एम तक
आज का वार- शनिवार
आज का पक्ष- शुक्ल पक्ष
हिंदु लूनर दिनांक
शक सम्वत:
1943 प्लव
विक्रम सम्वत:
2078 आनन्द
गुजराती सम्वत:
2077 परिधावी
चंद्रमास-
श्रावण- पूर्णिमान्त
श्रावण- अमान्त
आज का शुभ मुहूर्त
11 बजकर 59 ए एम से अभिजीत मुहूर्त की शुरुआत होगी जो 12 बजकर 52 पी एम तक रहने वाला है. 9 बजकर 23 पी एम से अमृत काल की शुरुआत होगी जो 10 बजकर 54 पी एम तक रहने वाला है.
ये है आज का अशुभ मुहूर्त
5 बजकर 50 ए एम से दुर्मुहूर्त शुरू होकर 6 बजकर 42 ए एम, 6 बजकर 42 ए एम से लेकर 7 बजकर 35 ए एम तक रहने वाला है. 12 बजकर 15 पी एम से वर्ज्य मुहूर्त की शुरुआत होगी जो 1 बजकर 47 पी एम तक रहने वाला है. तो वहीं 9 बजकर 8 ए एम से राहुकाल की शुरुआत होगी जो 10 बजकर 47 ए एम तक रहेगा. तो वहीं 5 बजकर 50 ए एम से गुलिक काल की शुरुआत होगी जो 7 बजकर 29 ए एम तक रहने वाला है. तो वहीं 2 बजकर 4 पी एम से यमगंड की शुरुआत होगी जो 3 बजकर 43 पी एम तक रहने वाला है.
अन्य खबरें
11 अगस्त को है हरियाली तीज, व्रत का पुण्य चाहिए तो भूलकर भी ना करें ये काम
Sawan 2021: सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत, आज इन मुहूर्त में भूलकर ना करें पूजा
शनिवार को करें ये छोटा सा काम, हनुमान जी और शनि देव की कृपा से बदल जाएगी किस्मत
बुधवार को इन मंत्रों के साथ करें भगवान गणेश की जाप, बरसेगा धन,दूर होगा विवाह दोष